23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-15-अररिया की खबरें.

फाइल-15-अररिया की खबरें. तोड़न द्वार से पटा है शहरफोटो:14-जगह-जगह पर लगाये हैं तोरण द्वार प्रतिनिधि, अररिया शहर में आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन को लेकर हर्ष का माहौल है. शहर में हर ओर आचार्य महाश्रमण जी के आगमन को लेकर चर्चा है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जैन समाज के अलावा अन्य समाज के […]

फाइल-15-अररिया की खबरें. तोड़न द्वार से पटा है शहरफोटो:14-जगह-जगह पर लगाये हैं तोरण द्वार प्रतिनिधि, अररिया शहर में आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन को लेकर हर्ष का माहौल है. शहर में हर ओर आचार्य महाश्रमण जी के आगमन को लेकर चर्चा है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. तेयुप के कार्यालय प्रभारी सचिन दुग्गड़ ने बताया कि बिहार में आचार्य श्री महाश्रमण जी का यह पहला कार्यक्रम है. जैन समाज के लोगों के अलावा सभी समाज के लोग आगे बढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. शहर में जैन समाज के अलावा विभिन्न संप्रदाय के लोगों के द्वारा लगभग 45 तोरण द्वार लगाये गये हैं. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दस राज्यों के अलावा नेपाल व भूटान के श्रद्धालु भी अररिया पहुंच चुके हैं. आचार्य श्री महाश्रमण व साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी के अलावा 48 साध्वी जबकि 43 संत पहुंच चुके हैं. आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन व श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए भीड़ भी काफी जुटेगी. जबकि भंडारा में दान देने वाले भी आ रहे हैं. आचार्य श्री महाश्रमण जी के पद यात्रा मे सहयोगी साध्वी व संत के लिए वाहन व चिकित्सीय वाहन भी साथ चल रहा है. महावीर मार्ग व नवरतन मार्ग को पूरी प्रकार से साफ सुथरा कराया गया है. महावीर मार्ग के दोनों तरफ जैन झंडा जबकि बाबोसा मंदिर की भी साज सज्जा की गई है.कार्यपालक पदाधिकारी पहुंचे तेरापंथ भवन, लिया सफाई व्यवस्था का जायजा- आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रवास के दौरान बंद रहेगी मांस, मछली की दुकानें, नप ने लिया निर्णयफोटो:15- कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनिधि, अररिया जैन तेरापंथी सभा के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन व धार्मिक भावना के मद्देनजर नगर परिषद द्वारा साफ – सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शनिवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कार्यपालक पदाधिकरी भवेश कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज आलम, उप मुख्य पार्षद गौतम साह अन्य पार्षदों के साथ जैन तेरापंथ भवन पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने सारी व्यवस्था का बारीकी से अध्ययन किया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज आलम ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन को लेकर नप क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की मरम्मती की गयी है. जबकि नाला निर्माण को भी पूर्ण कराया गया है. आचार्य महाश्रमण का कार्यक्रम अहिंसा को लेकर है. इसलिए छह से 11 दिसंबर तक इस क्षेत्र में मांस, मछली आदि जीव हत्या को पूर्ण रूपेण से प्रतिबंधित किया गया है. इस दौरान फागिंग किया जा रहा है. साथ ही सड़कों व नाला के किनारे चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के स्वागत को लेकर नप के द्वारा विशेष तैयारी की गई है. कार्यपालक पदाधिकारी व नप पार्षद के द्वारा नप क्षेत्र में प्रवेश करते ही उनका स्वागत किया जायेगा. जैन तेरापंथ समाज के सदस्यों से मिल कर कार्यपालक पदाधिकारी ने विशेष जानकारी ली. मौके पर पार्षद विजय जैन, छोटू ठाकुर समाज के अध्यक्ष सागरमल चिंडालिया, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र बोथरा, कार्यालय प्रभारी सचिन दुग्गड़ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें