25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त सहायक अभियंता को दी विदाई

सेवानिवृत्त सहायक अभियंता को दी विदाई फोटो:11- सेवानिवृत्त सहायक अभियंता को विदाई देते कार्यपालक अभियंता व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज विद्युत विभाग फारबिसगंज के सहायक अभियंता रति कांत प्रसाद के सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत कार्यालय परिसर में उन्हें विदाई दी . विदाई समारोह की अध्यक्षता लेखा पदाधिकारी अररिया के दयानंद सिन्हा […]

सेवानिवृत्त सहायक अभियंता को दी विदाई फोटो:11- सेवानिवृत्त सहायक अभियंता को विदाई देते कार्यपालक अभियंता व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज विद्युत विभाग फारबिसगंज के सहायक अभियंता रति कांत प्रसाद के सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत कार्यालय परिसर में उन्हें विदाई दी . विदाई समारोह की अध्यक्षता लेखा पदाधिकारी अररिया के दयानंद सिन्हा तथा संचालन सूर्य नारायण राय ने की. समारोह से पूर्व प्रथम कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के फारबिसगंज में एक साल पूर्ण होने पर पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दी गयी. इसके उपरांत कर्मचारियों ने घड़ी, शॉल, छाता, घड़ी, कपड़े व टोपी देकर सहायक अभियंता को विदाई दी. वहीं अजय कुमार ने कहा कि हरेक विदाई दुखदायी होती है, लेकिन हर एक चीज के लिए समयावधि निश्चित होती है, जिसे स्वीकार करना पड़ता है. वहीं कार्यपालक अभियंता ने कहा कि रति कांत प्रसाद मेहनती व लगनशील सहायक अभियंता थे. ऐसे सदैव स्मरणीय रहेंगे. मौके पर प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता प्रशांत कुमार, राजस्व पदाधिकारी तपस कुमार, कनीय अभियंता रोहन कुमार, अशोक कुमार, पुनिता कुमारी, नंदनी कुमारी, नीरज कुमार, मंजित मिश्रा, अजय झा, गुलाम हसनैन, नवीन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें