चिकित्सकों की टीम डिप्थिरिया प्रभावित बच्चों की कर रही जांच
दिघलबैंक: स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार नयी दिल्ली के निर्देश पर नेशनल सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली की टीम प्रखंड के डिप्थिरिया प्रभावित गांव गोरूमारा, दोगच्छी व इचाबाड़ी में कैंप किये हुए है. टीम द्वारा डिप्थिरिया से प्रभावित प्रत्येक बच्चे की जांच की जा रही है. इस बीमारी के अन्य पहलुओं की जांच भी की जा रही है. दो सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ कपिल गोयल ने बताया कि अब तक प्रभावित 40 बच्चों की पहचान कर ली गयी है. इनमें इस बीमारी के लक्षण देखे जा रहे हैं. इन बच्चों के नाक, गले एवं मुंह के सोयेब के नमूने एकत्र किये जा रहे हैं, जिसकी दिल्ली ले जाकर माइक्रो बायलॉजी लेबोरेटरी में जांच की जायेगी. विशेषज्ञों की यह टीम पूरे प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर बीमारी से बचने, डीपीटी के इंजेक्शन लगाने के साथ लोगों को अन्य आवश्यक सलाह दे रही है.
बताते चले कि इस बीमारी से अब तक सात बच्चों की मौत हो गयी है तथा प्रभात खबर ने लगातार इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वहीं टीम के दूसरे सदस्य डॉ संजय कुमार ने बताया कि बच्चों को टीका नहीं लगवाना भी इसका एक बड़ा कारण है. उन्होंने पांच साल तक के बच्चों के देखभाल में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी. टीम रविवार तक क्षेत्र में रहेगी. इस अवसर पर डॉ शेख साह हुसैन, दिघलबैंक पीएचसी के डायरेक्टर जुबेर, सहायक राजेश सिंह, स्थानीय मुखिया तनवीर आलम, पंचायत समिति सदस्य अबीरो भी मौजूद थे.