19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर एसएसबी जवान क्यों गये सीमा पार : यादव

आखिर एसएसबी जवान क्यों गये सीमा पार : यादव प्रतिनिधि, किशनगंजसीमा जागरण मंच ने प्रखंड के कादोगांव सीमा पर एसएसबी जवानो को बंधक बनाये जाने की घटना की निंदा करते हुए पूरी घटना के लिए एसएसबी जवानों को जिम्मेवार ठहराया है. सीमा जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री घनश्याम यादव ने गृहमंत्री को पत्र लिख कर […]

आखिर एसएसबी जवान क्यों गये सीमा पार : यादव प्रतिनिधि, किशनगंजसीमा जागरण मंच ने प्रखंड के कादोगांव सीमा पर एसएसबी जवानो को बंधक बनाये जाने की घटना की निंदा करते हुए पूरी घटना के लिए एसएसबी जवानों को जिम्मेवार ठहराया है. सीमा जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री घनश्याम यादव ने गृहमंत्री को पत्र लिख कर की मामले की जांच की मांग की है. इस बाबत बयान जारी कर श्री यादव ने कहा कि जवानों और तस्करों की मिलीभगत जगजाहिर है. खुलेआम तस्करों द्वारा की जा रही है तस्करी परंतु एसएसबी जवान अवैध कमाई में लगे हैं. जब सीमा पर बार्डर निर्धारित है तो कैसे जवान नेपाल चले गये. सबसे बड़ा सवाल भारतीय सीमा क्षेत्र से बड़े पैमाने पर की जा रही पेट्रोलियम पदार्थों व सुपारी की तस्करी है जो इन एजेंसियों के रहते बेरोकटोक जारी है. जागरण मंच के नेता का कहना हे की कादोगांव सीमा ऐसी सीमा है जहां पूर्व में भी एसएसबी जवानों के साथ अप्रिय घटना घट चुकी है. श्री यादव की यदि माने तो कादोगांव में मौजूद सुखानी बीओपी और थाना के सामने से ही तस्करी होती है फिर भी कोई कार्यवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें