15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म रहा अफवाह का बाजार, 80 रुपये किलो तक बिका नमक

किशनगंज: जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को शाम में नमक की आपूर्ति कम हो जाने तथा अप्रत्याशित कीमत वृद्धि की अफवाह का बाजार गर्म रहा. आमलोग प्याज व आलू की महंगाई से उबर नहीं पाये कि नमक के महंगे होने की सूचना आग की तरह जिले में फैल गयी. पहले तो दुकानदार नमक की […]

किशनगंज: जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को शाम में नमक की आपूर्ति कम हो जाने तथा अप्रत्याशित कीमत वृद्धि की अफवाह का बाजार गर्म रहा. आमलोग प्याज व आलू की महंगाई से उबर नहीं पाये कि नमक के महंगे होने की सूचना आग की तरह जिले में फैल गयी. पहले तो दुकानदार नमक की बढ़ती डिमांड के बारे में कुछ जान नहीं पाये. लेकिन कानों-कान खबर मिलते ही नमक की कीमत दस की जगह 50 और फिर सौ रुपया कर दिया गया. प्याज व आलू से सहम चुके लोगों की भीड़ नमक महंगा होने के बाद भी दुकानों पर लगी रही. गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक अफवाहों का बाजार गर्म रहा. कई दुकानदारों ने अफवाह का भरपूर फायदा उठाते हुए 60 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से नमक बेच कर अच्छी कमाई की. अफवाह का शिकार होकर कई लोगों ने तो पांच- दस किलो नमक की खरीद की. वहीं एक थोक विक्रेता की मानें तो आज की तिथि में 80 हजार किग्रा नमक गोदाम है. जिले में नमक की किल्लत जैसी कोई बात नहीं है. यह सिर्फ अफवाह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें