21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय क्रिकेट कप पर ली अकादमी कब्जा

सात दिवसीय क्रिकेट कप पर ली अकादमी कब्जा फोटो:29-कप के साथ विजेता टीम. प्रतिनिधि, फारबिसगंज ली अकादमी की ओर से हाई स्कूल मैदान में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर फाइनल में ली अकादमी ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली. मैच से पहले मुख्य उप मुख्य पार्षद शाद अहमद व प्राचार्य शिव […]

सात दिवसीय क्रिकेट कप पर ली अकादमी कब्जा फोटो:29-कप के साथ विजेता टीम. प्रतिनिधि, फारबिसगंज ली अकादमी की ओर से हाई स्कूल मैदान में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर फाइनल में ली अकादमी ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली. मैच से पहले मुख्य उप मुख्य पार्षद शाद अहमद व प्राचार्य शिव नारायण दास ट्राइ बॉल खेल कर फाइनल का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल, पार्षद रन विजय गुप्ता, पार्षद इसलाम अंसारी, संतोष मिश्रा, राजू राय, अशोक मंडल, गिरीश मिश्रा, अभाविप के मंजित मिश्रा, भाजपा के राहिल खान मौजूद थे. इस अवसर पर ली अकादमी के प्राचार्य शिव नारायण दास ने खिलाड़ियों को संबोधन में कहा कि खेल से मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास होता है. वहीं कहा कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. खिलाड़ियों एक -एक गेंद महत्वपूर्ण होता है. उपरांत टॉस जीत कर मिडिल स्कूल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर चार गेंद में 123 रन पर आउट हो गयी. जवाब में ली अकादमी टीम ने दो विकेट खोकर 11 ओवर दो गेंद में 129 रन बना डाले. इस तरह ली अकादमी टीम की जीत हुई. विजेता-उप विजेता टीम को मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल, उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, शिव नारायण दास, रण विजय गुप्ता, इसलाम अंसारी ने सामूहिक रूप से पुरस्कार वितरण किया. वहीं मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का कप अतुल राय को मिला. पांच विकेट लेकर 76 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें