21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम

अररियार : विवार को आयोजित मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिले में संचालित व प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि शहर में लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण होना तय है. स्थल चयन कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. विभागीय सचिव में अविलंब स्वीकृति […]

अररियार : विवार को आयोजित मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिले में संचालित व प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि शहर में लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण होना तय है. स्थल चयन कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

विभागीय सचिव में अविलंब स्वीकृति देते हुए राशि भेजने का आश्वासन दिया है.अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि ऑडिटोरियम के लिए टाउन हॉल परिसर में खाली पड़े जमीन का चयन किया गया है. प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिले में बंद पड़े सरकारी नलकूपों के बाबत उन्होंने बताया कि 58 नलकूप जल्द की काम करने लगेंगे. टेंडर निकाला जा चुका है.

अब चुनाव के बाद उन्हें फाइनल कर एक माह में काम शुरू करवा दिया जायेगा.एमडीएम को चुस्त दुरुस्त करने की प्रशासनिक कवायद की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों को 18 लाख का आर्थिक दंड लगाया गया है. 10 लाख रुपये की वसूली भी की जा चुकी है. ओला वृष्टि मुआवजा वितरण के बारे में उन्होंने कहा कि सभी चयनित किसानों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेज दी गयी है. उन्होंने ये सुनिश्चित कर लिया है.

खरीफ के लिए डीजल अनुदान का वितरण जल्द ही कर दिया जायेगा. पांच करोड़ की राशि जिले को प्राप्त हो चुकी है.उन्होंने बताया कि शहर के घर घर वाटर सप्लाई योजना पर काम हो रहा है. कुल मिला कर 90 किलोमीटर वाटर पाइप लाइन बिछाना है.

पहले चरण में 2017 तक 45 किलोमीटर पाइप बिछाने का काम होगा. बिहार जल बोर्ड काम कर रहा है. 23 करोड़ की योजना के लिए जिले को 19 करोड़ प्राप्त हो चुके हैं. पांच स्थानों पर बोरिंग लगाया जायेगा.

जमीन उपलब्ध कर दी गयी है. एमएसडीपी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 22 करोड़ से अधिक की राशि के लिए नई योजनाओं के चयन का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया कि समीक्षा बैठक में ये बात सामने आयी थी कि जिले के 199 स्कूल ऐसे थे, जहां राशि उठाव के बाद भी भवन निर्माण शुरू नहीं किया गया था. अब 120 विद्यालयों में काम शुरू हो चुका है.

31 दिसंबर तक काम पूरा करने का निर्देश उन्होंने दिया है. आंगनबाड़ी के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ कारण से एक माह पोषाहार बंद रहा था. पर अब समीक्षा कर उन्होंने से कुछ ठीक करवा दिया है. सोमवार को टीएचआर बंटने की तिथि निर्धारित हो चुकी है. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ईमानदारी से काम करने वालों को प्रशासन हर सहयोग देगा.

प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. इस अवसर पर एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी उपस्थित थे. 17 पीड़ितों को छह लाख 22 हजार की राहत राशि का अनुमोदनप्रतिनिधि, अररियाशनिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तक कुल 17 पीड़ितों को छह लाख 22 हजार 500 राहत राशि देने का अनुमोदन किया गया.

जिला कल्याण पदाधिकारी मुनव्वर अंजुम द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कुल स्वीकृत राशि का 25 प्रतिशत फिलहाल दिया जाना है. राशि 15 हजार से 90 हजार तक है. बैठक में एडीएम, लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा, मुख्यालय डीएसपी, के अलावा विधायक सरफराज आलम, अचमित ऋषिदेव, विधायक प्रतिनिधि आसिफुर्रहमान व प्रो रकीब अहमद आदि भी उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें