अररिया : शहर में वेंटीलेशन तोड़ कर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है. इसे रोकने में पुलिस नाकाम दिख रही है. शुक्रवार की रात शहर के मुख्य सड़क किनारे आदर्श होटल का वेंटीलेशन तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लगभग 16 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया. होटल मालिक रामा कांत जायसवाल ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन देने की बात कही.
चोरी गये समानों में चार क्विंटल चावल का पॉकेट व पांच टीन सरसों का तेल शामिल है. लगातार हो रही इस तरह की घटना से व्यवसायी वर्ग दहशत में हैं. दो दिन पहले ही मुस्कान फोटो स्टेट सेंटर, कुशवाहा फोटो स्टेट सेंटर व तसलीम होटल का वेंटीलेशन तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.