किशनगंज में जेएलजी की है अपार संभावनाएं : सावन फोटो 27 केएसएन 5समूह के सदस्यों को संबोधित करते नाबार्ड के डीडीएम सावन प्रकाश व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजकृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण हॉल में नाबार्ड द्वारा बैंक के शाखा प्रबंधकों, फिल्ड ऑफिसर्स एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों हेतु संयुक्त देयता समूह का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अग्रणी प्रबंधक रामाधार पासवान के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एलडीएम ने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. इसके साथ ही संयुक्त देयता समूह के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किशनगंज जैसे विकासशील जिले में जेएलजी की अपार संभावना है. श्री पासवान इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि विगत दो वर्षों के दौरान किशनगंज जिले में जेएलजी वित्तपोषण में बैंकों द्वारा काफी सहयोग प्रदान किया गया है. तथापि उन्होंने सभी बैंकों से जेएलजी वित्त पोषण में और बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सावन प्रकाश ने बताया कि नाबार्ड द्वारा संयुक्त देयता समूह एवं एसएचजी के माध्यम से ग्रामीण कास्तकारों, बट्टाईदारों एवं ग्रामीण महिलाओं को समूह में बैंकों से कम ब्याज पर आय अर्जक गतिविधि हेतु ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. मूलत: इन समूहों को कृषि एवं गैर कृषि प्रयोजनों के लिए बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. कृषि में दीर्घकालीन निवेश हेतु ऋण प्रवाह बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने की जरूरत है. जिससे कि कृषि में आस्तियों का निर्माण हो सके. कृषि में पूंजी निर्माण की रफ्तार को तीव्र करने तथा कुल कृषि ऋण का एक तिहाई निवेश ऋण के रूप में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा सारे जिले हेतु क्षेत्र आधारित विकास योजना तैयार की गयी है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के वित्तीय सलाहकर्ता वशी अहमद ने कहा कि दीर्घकालीन ऋण को बढ़ा कर संपूर्ण कृषि ऋण का एक तिहाई करना होगा, ताकि कृषि के क्षेत्र में पूंजी का निर्माण हो सके. उन्होंने किशनगंज जिले के लिए बकरी पालन को उपयुक्त बताते हुए कहा कि जेएलजी, एसएचजी के माध्यम से इस योजना को लागू करने में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पूर्ण सहयोग करेगा. इस अवसर पर निदेशक वित्तीय(आरसेटी), वित्तीय सलाहकर्ता(यूबीजीबी), कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किशनगंज में जेएलजी की है अपार संभावनाएं : सावन
किशनगंज में जेएलजी की है अपार संभावनाएं : सावन फोटो 27 केएसएन 5समूह के सदस्यों को संबोधित करते नाबार्ड के डीडीएम सावन प्रकाश व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजकृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण हॉल में नाबार्ड द्वारा बैंक के शाखा प्रबंधकों, फिल्ड ऑफिसर्स एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों हेतु संयुक्त देयता समूह का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement