21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधे-राधे की धुन पर थिरकते रहे भक्त

राधे-राधे की धुन पर थिरकते रहे भक्तकुर्साकांटा में चल रहा है श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ फोटो:4-प्रवचन देते संत श्री राधेय प्रतिनिधि, कुर्साकांटा इन दिनों प्रखंड वासी श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा महाकुंभ में सरल संत नारायण दास जी महाराज के सार गर्भित आध्यात्मिक कथा प्रवचन की सरिता में डुबकी लगा रहे हैं. राधे-राधे की धुन पर थिरकते […]

राधे-राधे की धुन पर थिरकते रहे भक्तकुर्साकांटा में चल रहा है श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ फोटो:4-प्रवचन देते संत श्री राधेय प्रतिनिधि, कुर्साकांटा इन दिनों प्रखंड वासी श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा महाकुंभ में सरल संत नारायण दास जी महाराज के सार गर्भित आध्यात्मिक कथा प्रवचन की सरिता में डुबकी लगा रहे हैं. राधे-राधे की धुन पर थिरकते भावगत प्रेमी सुभाष स्टेडियम के इस महाकुंभ में देर रात तक भक्ति-अध्यात्म के मर्म को बड़ी ही बारीकी से आत्मसात करते देखे गये. बुधवार का प्रवचन सरल संत श्री राधेय के मुखारवृंद से कर्ण प्रिय मधुर व जन-जन तक पहुंचे संगीत रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, पतित पावन सीताराम, सबको सुमति दे भगवान संगीत की धुन से मानो मानव मात्र एकाकार हो गये हो. यह संगीत भागवत प्रेमी भक्तों का एहसास दिला गया कि हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है. यह वही भारत है जहां सभी धर्म मजहब व विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग आपस में बंधुत्व की भावना से जीवन बसर करते हैं. अपराह्न तीन बजे से संत श्री राधेय भक्त प्रेमियों को कभी संगीत के माध्यम से जीवन के मर्म को समझाते तो कभी वेद, उपनिषद, रामचरितमानस, गीता के उपमाओं द्वारा जीवन के रहस्य व जीवन की सार्थकता कैसे हो संभव से श्रोताओं को भावविभोर करते रहे. बीच बीच में भक्तों की भीड़ से राधे-राधे की गूंज वातावरण को भक्तिमय बनाता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें