विधायक तौसीफ आलम का अभिनंदन फोटो 25 केएसएन 3अभिनंदन समारोह को संबोधित करते नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम व अन्य-बहादुरगंज-टेढ़ागाछ में बहेगी विकास की बयार : तौसीफ प्रतिनिधि, बहादुरगंजबहादुरगंज के महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम का अभिनंदन समारोह स्थानीय झांसी रानी चौक पर पूर्व नप अध्यक्षा प्रतिनिधि नैयर आलम की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया. समारोह में शामिल आम लोगों ने नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम को फुल माला पहनाकर स्वागत किया. समारोह को संबोधित करते नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम ने सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगा. सभी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ना और टेढ़ागाछ को सीधागाछ बनाये बगैर मैं चैन से नहीं बैठूंगा. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के पक्ष में जिले के सभी चारों सीटों कार्यकर्ताओं व अमन पसंद लोगों ने पूरी ईमानदारी एव समर्पित होकर काम किया है, जिससे महागंठबंधन की जीत हो सकी. उन्होंने कहा कि मैं बहादुरगंज-टेढ़ागाछ की जनता का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे एक दफे नहीं बल्कि लगातार चार दफे विधानसभा भेजने का काम किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शोषण व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आवाज बुलंद कर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. इससे पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि बहादुरगंज-टेढ़ागाछ की जनता ने साबित कर दिया कि विकास व भाईचारगी के मुद्दे पर वे महागठबंधन के साथ है, जिसका परिणाम यहां से लेकर पूरे बिहार प्रदेश में भारी जीत के रूप में महागंठबंधन को मिला है. श्री चौधरी ने कहा कि इसी तरह की एकजुटता एवं मिल्ल्त कायम रखने की जरूरत है.मौके पर मुख्य रूप से जदयू नेता जुनैद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जियाउर्रहमान, नगर पार्षद जमीरउद्दीन, पूर्व मुखिया सईदुर्रहमान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुदस्सीर आलम, गुलाम सरवर, हसन अंजुम, रीहान आलम, मुजम्मील आलम, सिकंदर बदरूल आलम सहित कई गणमान्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मंच संचालन शायर तबरेज हाशमी ने शायरना अंदाज में किया.
BREAKING NEWS
विधायक तौसीफ आलम का अभिनंदन
विधायक तौसीफ आलम का अभिनंदन फोटो 25 केएसएन 3अभिनंदन समारोह को संबोधित करते नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम व अन्य-बहादुरगंज-टेढ़ागाछ में बहेगी विकास की बयार : तौसीफ प्रतिनिधि, बहादुरगंजबहादुरगंज के महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम का अभिनंदन समारोह स्थानीय झांसी रानी चौक पर पूर्व नप अध्यक्षा प्रतिनिधि नैयर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement