अररिया : बौंसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदनपुर के रेहका टोला की छह वर्षीय एक बच्ची दुष्कर्म के बाद भागलपुर मेडिकल कॉलेज में जीवन व मौत से जंग लड़ रही है. उसके साथ गांव के ही एक बहसी व दो बच्चे के पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. सोमवार की रात घटी घटना के बाद उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बुधवार को मेडिकल कॉलेज से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.
बच्ची की हालत गंभीर है. महिला थाना की सअनि सीमा कुमारी बच्ची के साथ है. इधर गरीबी, फटेहाली को देखते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक मो कासिम की पहल पर महिला थाना के सअनि प्रकाश कुमार ठाकुर को 20 हजार रुपये देकर पटना जाने का आदेश दिया गया, ताकि बच्ची का समुचित इलाज हो सके.
पहले भी महिला थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी व एसडीपीओ ने छह हजार रुपये दिया था. इस बाबत प्रभारी एसपी मो कासिम ने बताया एक मासूम बच्ची के साथ हुए हादसे से व्यक्तिगत तौर पर वे मर्माहत हैं. उसकी जिंदगी बच जाये, अल्लाह का शुक्र होगा.
उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को पकड़ने के लिए लगातार न सिर्फ छापामारी की जा रही है बल्कि सामाजिक स्तर पर भी दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बौंसी थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने पीड़ित बच्ची के परिजनों को नियमानुसार मिलने वाली मुआवजा राशि का प्रस्ताव बना कर जिला पदाधिकारी को भेजा है.
इसमें बतौर मुआवजा एक लाख रुपये मिलेगा. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर यह सभी प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल, जो पुलिस कमोबेश हमेशा ही आलोचनाओं की शिकार होती है. ऐसे में इस तरह के पहल से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आने की लोगों द्वारा तारीफ की जा रही है.