किशनगंज : स्थानीय नगर परिषद कार्यालय की सुरक्षा में तैनात रात्रि प्रहरी ने रविवार रात्रि कार्यालय परिसर में लगे वाहनों के कलपुर्जे को खोलते हुए एक चोर को रंगेहाथ धर दबोचा.
इस दौरान दोनों के बीच हुई झड़प को सुन कई स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गये और गिरफ्तार चोर करकू नगेसिया पिता धरकू नगेसिया गुमला समर टोली निवासी की जम कर धुनाई करने के पश्चात उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं नगर परिषद कार्यालय में तैनात रात्रि प्रहरी नागेश्वर राय के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 457/15 दर्ज कर आरोपी करकू नगोसिया को भादवि की धारा 379, 511 के तहत स्थानीय पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.