फाइल-26-अररिया की खबरें. इमारते शरिया का अधिवेशन 29 नवंबर को, होगा नये अमीरे शरियत का चुनावपुर्वाह्न में चुनाव, अपराह्न में अवामी इजलासफोटो-13-प्रेस वार्ता को संबोधित करते स्वागत समिति के अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररियाएक शीर्ष संस्था पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारते शरिया,बिहार, उडीसा व झारखंड का अधिवेशन जिला मुख्यालय में इसी माह 20 नवंबर को होगा. दो सत्रों में बंटे अधिवेशन के पहले सत्र में अमीरे शरियत का चुनाव होगा. जबकि अपराह्न तीन बजे से अवामी इजलास होगा. प्रस्तावित इजलास की तैयारियों की जानकारी देते हुए सोमवार को एक आवासीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वागत समिति के अध्यक्ष, सचिव व मीडिया प्रभारी आदि ने बताया कि इमारते शरीया के अमीरे शरियात मौलाना सैयद निजामुद्दीन का निधन 17 अक्तूबर को हो गया था. नियमानुसार निधन के तीन माह के भीतर अमीर शरियत का चुनाव हो जाना है. इसी उददेश्य से जिले में अधिवेशन का निर्णय लिया गया.दी गयी जानकारी के मुताबिक चुनाव की प्रक्रिया जीरोमाइल स्थित मदरसा दारूल उलूम रहमानी में पूरी होगी. चुनाव मेें तीनों राज्यों के सभी जिलों के पूर्व से नामित कुल 851 सदस्य भाग लेंगे. अमीर शरियत के चुनाव के बाद अपराहन तीन बजे से अल शम्स मिल्लिया कालेज परिसर में अवामी इजलास का आयोजन होगा. बताया गया कि जहां इजलास के जाने माने दर्जनों उलेमा शरीक होंगे. वहीं प्रमंडल व आस पास के जिलों के लाखों लोग भी शिरकत करेंगे. तैयारी चल रही है.वहीं इस मौके पर मौजूद इमारते शरिया, पटना के उप महासचिव मुफती सोहराब आलम व सहायक सचिव मौलान कमर अनीस कासमी ने बताया कि अवामी इजलास में सामांचल की तालीमी व सामाजिक विकास पर भी चर्चा होगी. अल्पसंख्यकों के मसायल पर भी बात होगी. इस अवसर पर शाह एकरामुल हक, हाजी अब्दुल गफ्फार, काजी नजीर अहमद, मौलाना अब्दुल मतीन, अधिवक्ता मंजूर आलम, मुफती इनामुल बारी आदि मौजूद थे.
फाइल-26-अररिया की खबरें.
फाइल-26-अररिया की खबरें. इमारते शरिया का अधिवेशन 29 नवंबर को, होगा नये अमीरे शरियत का चुनावपुर्वाह्न में चुनाव, अपराह्न में अवामी इजलासफोटो-13-प्रेस वार्ता को संबोधित करते स्वागत समिति के अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररियाएक शीर्ष संस्था पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारते शरिया,बिहार, उडीसा व झारखंड का अधिवेशन जिला मुख्यालय में इसी माह 20 नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement