19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

े रबी महोत्सव पैक्स अध्यक्षों की अनदेखी से असंतोष

े रबी महोत्सव पैक्स अध्यक्षों की अनदेखी से असंतोष प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)बीते 21 नवंबर को कृषि विभाग की पहल पर बहादुरगंज में आयोजित रबी महोत्सव के दौरान पंचायत पैक्स प्रतिनिधियों एवं किसानों की अनदेखी मामले में जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो अमीनउद्दीन ने घोर नाराजगी जाहिर की है एवं कहा कि कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज […]

े रबी महोत्सव पैक्स अध्यक्षों की अनदेखी से असंतोष प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)बीते 21 नवंबर को कृषि विभाग की पहल पर बहादुरगंज में आयोजित रबी महोत्सव के दौरान पंचायत पैक्स प्रतिनिधियों एवं किसानों की अनदेखी मामले में जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो अमीनउद्दीन ने घोर नाराजगी जाहिर की है एवं कहा कि कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाने को लेकर विभागीय स्तर से यथोचित पहल नहीं की जा सकी. जबकि अधिकांश ही लोग रबी महोत्सव के तहत सरकार की तरफ से दी जाने वाली अनुदान की सुविधाएं व ढेर सारी जानकारी से वंचित ही रह गये जो समझ से परे ही है. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो अमीनउद्दीन के अनुसार किसानों की समृद्धि व खुशहाली के लिए नीतीश सरकार ने कई जरूरतमंद योजनाएं चला रखी है, परंतु लापरवाही के इस आलम में मिहनतकश किसानों की परिस्थिति व मनोदशा में आज भी यथोचित सुधार नहीं जो दुखद है. उन्होंने गंभीर मुद्दे के बाबत जिला प्रशासन का ध्यान गंभीर तथ्यों की तरफ आकृष्ट करवाते हुए ठोस पहल का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें