29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 3, अररिया की खबरें. वृद्धा पेंशन की आस में लाभुकों की छुट रही है सांसें

फाईल 3, अररिया की खबरें. वृद्धा पेंशन की आस में लाभुकों की छुट रही है सांसें प्रतिनिधि, फारबिसगंज जी हां चौकिए मत. यह फारबिसगंज का नगर परिषद क्षेत्र है. यहां 14 महीने से 25 वार्डों के गरीब, असहाय तथा वृद्ध लाभुकों को नप प्रशासन द्वारा वृद्धा पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. वृद्धा […]

फाईल 3, अररिया की खबरें. वृद्धा पेंशन की आस में लाभुकों की छुट रही है सांसें प्रतिनिधि, फारबिसगंज जी हां चौकिए मत. यह फारबिसगंज का नगर परिषद क्षेत्र है. यहां 14 महीने से 25 वार्डों के गरीब, असहाय तथा वृद्ध लाभुकों को नप प्रशासन द्वारा वृद्धा पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. वृद्धा पेंशन की राशि तो नहीं मिली पर वार्ड संख्या चार की कौशल्या देवी, मार्केटिंग यार्ड के जयकांत झा 88 वर्ष, सुलतान पोखर वार्ड संख्या तीन की मो वृंदा 88 वर्ष, कोठीहाट चौक के राम नारायण गुप्ता 92 वर्ष, वार्ड संख्या चार मार्केटिंग यार्ड के रामपुकार ठाकुर उम्र 90 वर्ष, गोढ़ियारे चौक वार्ड संख्या 18 के गुलाब तिवारी उम्र 92 वर्ष, गोढ़ियारे के सुलेमान मियां 70 वर्ष की मौत हो गयी. शहर के विभिन्न मुहल्लों के वृद्ध वार्ड वासियों का कहना है कि उनकी एक ही आस है कि उन्हें समय पर पेंशन मिलता रहे. पर ऐसा नहीं हो रहा है. प्रत्येक दिन बाबू लोग का चक्कर लगाते हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. जानकारी के अनुसार 80 वर्ष से कम उम्र के लोगों को चार सौ रुपये व 80 वर्ष से ऊपर के वृद्ध को पांच सौ रुपये प्रतिमाह वृद्धा पेंशन के रूप में भुगतान किया जाता है. पर शहर के वृद्धों को पिछले 14 माह से वृद्धा पेंशन नहीं मिल पाया है. बीडीओ विजय चंद्रा के अनुसार प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र तीन से चार महीने का वृद्धा पेंशन बकाया है. फिर वहीं पार्षद कन्हैया गुप्ता कहते हैं कि फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में मात्र तीन महीना का बाकी है अर्थात नप प्रशासन की शहरी क्षेत्र में अकर्मण्यता साफ झलकती है. -कहते हैं एसडीओ एसडीओ अनिल कुमार ने इस संबंध में कहा कि उन्होंने वृद्धा पेंशन बंटवारे की स्वीकृति दे दी है. भुगतान कार्यपालक पदाधिकारी को करना है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीइस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि भुगतान की प्रक्रिया जारी है. जल्दी ही भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें