जहां अल्लाह का जिक्र होता है वहां फरिश्तों की रहमत बरसती है : मौलाना प्रतिनिधि, छत्तरगाछअल्लाह के प्रिय हबीब मोहम्मद रसुलुल्लाह अलैहे व सल्लम ने फरमाया है कि जहां पर अल्लाह का जिक्र होता है वहां पर फरिश्तों की रहमत बरसती है. हदीस व कुरान की बाते जो कहता है और जो उसे ध्यान से सुनता है अल्लाह ताला उसकी बखशिश फरमाता है. उनके गुनाहों की मगफिरत फरमाता है. उक्त बातें मोलदा बंगाल से आये मौलाना मो नसीरउद्दीन ने मदरसा नजामिया अलाहिया गलगलिया पुल के प्रांगण में बीते शुक्रवार को एक दिवसीय जलसा में खताब करते हुए कही. बुढ़नई पंचायत स्थित गलगलिया पुल में मदरसा कमेटी के सौजन्य से 29वां एक रोजा सालाना जलसा का आयोजन किया गया. इस मौके पर अलग अलग जगहों से मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पहुंच कर अपने अपने अंदाज में जलसा के खताब किया, जिसमें मनजरुल इस्लाम, अब्दुर्रहमान पश्चिम बंगाल, नुरुल इस्लाम, सद्दाम हुसैन के अलावे मकामी अलमाओ ने जलसा को खताब किया. जलसा में हजारों की संख्या में सुनने वाले पहुंचे थे. औरतों के लिए पर्दे का व्यवस्था की गयी थी. जलसा को कामयाब बनाने में सरपंच अल्हाज मो सफीतुल्लाह, मास्टर सकुर, मास्टर जियाउर्रहमान, वार्ड सदस्य शमीम अख्तर, मो पेशकार, जहांगीर आदि दर्जनों लोगों ने अहम भूमिका निभाया.
जहां अल्लाह का जक्रि होता है वहां फरश्तिों की रहमत बरसती है : मौलाना
जहां अल्लाह का जिक्र होता है वहां फरिश्तों की रहमत बरसती है : मौलाना प्रतिनिधि, छत्तरगाछअल्लाह के प्रिय हबीब मोहम्मद रसुलुल्लाह अलैहे व सल्लम ने फरमाया है कि जहां पर अल्लाह का जिक्र होता है वहां पर फरिश्तों की रहमत बरसती है. हदीस व कुरान की बाते जो कहता है और जो उसे ध्यान से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement