दवा व्यवसायी टीटू बसाक का निधन बहादुरगंज. 45 वर्षीय दवा व्यवसायी संजय कुमार बसाक उर्फ टीटू बसाक का इलाज के दौरान रविवार की सुबह चेन्नई में निधन हो गया. वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मृतक व्यवसायी यहां के नामचीन पुराने चिकित्सक डा सर्वेश्वर प्रसाद बसाक के इकलौते पुत्र थे. इस बीच रविवार की सुबह ज्यों ही व्यवसायी के असामयिक मृत्यु की खबर साथ में रहे परिजनों की तरफ से मोबाइल पर यहां पहुंची लोग सन्न रह गये. देखते ही देखते तमाम शुभचिंतकों व करीबी रिश्तेदार व लोगों की यहां वार्ड नंबर नौ स्थित उनके बसाक टोली स्थित आवास पर भीड़ लग गयी. जहां पर परिवार के सदस्यों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था एवं महिलाओं व बच्चों का हाल रो रो कर बुरा था. इस बीच आस पास के लोग घर के सदस्यों को ढांढस बंधाने में लगे. परंतु बेहद ही दुखद इस घटना पर सब कुछ व्यर्थ ही साबित लग रहा था. इधर स्थानीय नगर पार्षद मुनमुन मिश्रा ने घटना पर भारी अफसोस जताते हुए बताया कि मृतक व्यवसायी के शव को आज सोमवार को विमान सेवा के जरिये बागडोगरा तक लाया जायेगा. जहां देर शाम तक शव की यहां पहुंचने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
दवा व्यवसायी टीटू बसाक का निधन
दवा व्यवसायी टीटू बसाक का निधन बहादुरगंज. 45 वर्षीय दवा व्यवसायी संजय कुमार बसाक उर्फ टीटू बसाक का इलाज के दौरान रविवार की सुबह चेन्नई में निधन हो गया. वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मृतक व्यवसायी यहां के नामचीन पुराने चिकित्सक डा सर्वेश्वर प्रसाद बसाक के इकलौते पुत्र थे. इस बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement