19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्नव्रतियों ने की परिवार, राज्य व देश की समृद्धि की कामनासुरक्षा व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम थी सक्रिय – छठ घाट पर मेला जैसा था नजारा फोटो:4-छठ घाटों पर दिखा मेले जैसा दृश्य फोटो:5-सुरक्षा में लगी महिला पुलिस फोटो:6-बुधवार की सुबह छठ घाट का मनोरम दृश्य फोटो:7-छठ घाटों पर था […]

लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्नव्रतियों ने की परिवार, राज्य व देश की समृद्धि की कामनासुरक्षा व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम थी सक्रिय – छठ घाट पर मेला जैसा था नजारा फोटो:4-छठ घाटों पर दिखा मेले जैसा दृश्य फोटो:5-सुरक्षा में लगी महिला पुलिस फोटो:6-बुधवार की सुबह छठ घाट का मनोरम दृश्य फोटो:7-छठ घाटों पर था कीर्तन मंडलीफोटो:8-छठ घाट पर मौजूद दमकलफोटो:9-छठ घाट पर जाती विकलांग महिलाफोटो:10-छठ घाट पर जाती महिलाएंफोटो:11-दंड प्रणाम करती व्रती फोटो:12-छठ घाट पर वीडियोग्राफी करता वीडियोग्राफर फोटो:13-छठ घाट पर लगाया गया मेडिकल कैंप फोटो:14-अर्घ्य देने के बाद सिंदूर लगा कर एक दूसरे का आशीर्वाद देती महिलाएं फोटो:15-अपनी मां को अर्घ्य दिलाते पूर्व सांसद फोटो:16-अर्घ्य दिलाते भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फोटो:17-अर्घ्य दिलाते लोजपा प्रत्याशी अजय झाप्रतिनिधि, अररिया लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. व्रतियों ने अपने परिवार, राज्य व राष्ट्र की समृद्धि-शांति की कामना की. शाम के अर्घ्य के समय वर्षा होने से व्रतियों को थोड़ी परेशानी हुई. पनार नदी के खुशहाली घाट व अन्य घाटों पर छठ करने वालों को परेशानी उठानी पड़ी. पुलिस प्रशासन की चौकसी व तत्परता से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए आरएस मोड़ व टॉल प्लाजा के समीप कुछ घंटों के लिए बड़े वाहनों का आना-जाना रोक दिया गया था. एनएच 57 के महादेव चौक, गोढ़ी चौक, बस पड़ाव, जीरो माइल, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. रेस्क्यू टीम भी पनार नदी व एबीसी नहर में तैनात दिखा. छठ घाट पर मेला जैसा नजारा था. बैलून, बांसुरी, खिलौना, पटाखा की दर्जनों दुकान थी. इसके साथ गोल-गप्पा, नाश्ता, चाय की दुकानें भी लगी थी. रंग-बिरंगे रोशनी से नहलाया छठ घाटों का नजारा अद्भुत था. नहर व पनार नदी की बहती जल धारा में इन रोशनी का प्रतिबिंब आंखों को शकुन दे रहा था. दंड प्रणाम करने वाले पुरुष व महिला व्रती घाट तक सुरक्षित पहुंचे. इसको ले न सिर्फ पुलिस बल्कि आमलोग भी सजगता से सहयोग कर रहे थे. दरअसल, छठ घाट पर राजा या रंक, इसका फर्क मिट गया था. समरसता का अद्भुत नजारा छठ घाटों पर दिख जा रहा था. प्रशासनिक चौकसी का आलम था कि नहर व नदी में जल स्तर के बढ़ते ही लाउडस्पीकर से सावधानी बरतने, बच्चों पर निगाह रखने का आग्रह देर रात से ही शुरू हो चुका था. खुशहाली घाट के समीप सड़क पर बाइक से यातायात बाधित कर तास के पत्ते से खेलने वालों को पुलिस ने समझा-बुझा कर हटाया. इस दौरान एसडीपीओ मो कासिम, पुलिस निरीक्षक सह महिला थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी पूरी रात छठ घाटों का मुआयना करते रहे. पुअनि चंद्र शेखर टुडू, परितोष कुमार दास, उमेश कुमार साह, केके झा, मैनेजर राय सहित पुलिस जवान सक्रिय दिखे. महिला पुलिस जवान भी छठ घाटों पर तैनात किया गया था. भगवान भास्कर के उदय होते ही अर्घ्य देने के बाद प्रसाद का वितरण, महिलाएं मांग में सिंदूर लगाते कह उठती कि परिवार के साथ राज्य व राष्ट्र में समृद्धि आये-शांति बना रहे. छठ घाटों तक किया गया दंड प्रणाम छठ घाटों तक जाने के लिए कई लोगों ने दंड प्रणाम भी किया. इसमें महिलाएं व पुरुष दोनों शामिल थे. लोगों ने बताया कि मन्नतें पूरी होने के बाद अक्सर कई लोग करते हैं. लेकिन ऐसा कम होता है. आस्था के आगे विकलांगता भी पड़ा कम लोक आस्था के महापर्व छठ में आस्था के आगे विकलांगता भी बौना साबित दिखा. छठ घाट पर आने के लिए शिवपुरी की महिला विकलांग रहते हुए भी किसी तरह अपने विकलांग पैरों के सहारे छठ घाट तक पहुंची. हालांकि उसके साथ रहे एक बच्चे ने भी उसे भरसक सहारा देने का प्रयास किया. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजामजिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे. सुरक्षा को ले जहां पुलिस की जीप लगातार गश्ती करते देखा गया वहीं छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों पर पुलिस का पहरा था. जगह-जगह पर पुलिस के जवान लगे थे. लगाया गया था मेडिकल टीम छठ घाटों पर चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम का कियोस्क लगाया गया था. डॉ मोइज के नेतृत्व में नहर पुल के पास मेडिकल का कियोस्क लगाया गया था. इसमें आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी मेडिकल किट के साथ मौजूद थे. बढ़-चढ़ कर लिया हिस्साशहर के विभिन्न छठ घाटों पर स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी छठ व्रतियों के लिए अपना कियोस्क लगाया था. जहां नि:शुल्क पेय जल व चाय की व्यवस्था की गयी थी. मेले सा था नजारा छठ घाटों पर मेले जैसा नजारा था. जगह-जगह पर गोलगप्पे व फास्ट फुड की दुकानों के अलावा बैलून आदि सहित अन्य खिलौनों की दुकानें सजी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें