छठ घाटों की सफाई में जुटे लोग
बहादुरगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया. छठ व्रतियों ने पोखरों में स्नान कर कद्दू भात खाकर पर्व का शुभारंभ किया. आज मंगलवार को खरना है. उधर छठ को लेकर बाजार में चहल पहल काफी अधिक है. छठ व्रतियों के परिजन छठ घाट पहुंच कर घाट की साफ सफाई में लगे दिखे. प्रखंड के मुख्य छठ घाट बेनी, शिवपुरी व खरना घाट सहित ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों नदी व तालाबों में छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गयी.