छठ घाट व पुल के नीचे से अवैध बालू खनन जारी फोटो 13 केएसएन 10अवैध बालू खनन करते तथाकथित ठेकेदारप्रतिनिधि, पौआखालीस्थानीय थाना क्षेत्र के पवना छठ घाट पर ट्रैक्टर द्वारा बालू के अवैध खनन से छठ पूजा करने वाले लोगों में रोष व्याप्त है. दरअसल, पवना पुल के समीप और छठ घाट के ठीक नजदीक होकर बालू का खनन हो रहा है. जिस कारण छठ व्रतियों को अपने सामान के साथ छठ घाट तक पहुंचने में काफी परेशानी उठाना पड़ सकती है. छठ घाट और पुल के समीप हो रहे बालू खनन से बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं, जहां छठ पूजा का आनंद उठाने वाले लोगों को खड़ा होने के लिए भी जगह तलाशनी होगी. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पवना बालू घाट के बालू ठेकेदारों ने तत्काल खनन कार्य को बंद कर दिया है. उसके बावजूद बिना चालान रसीद के ही अवैध बालू खनन बेरोक टोक जारी है. ज्ञात हो कि प्रति टेलर बालू की कीमत बारह सौ रुपये है बगैर चालान के बालू खनन से राजस्व की लगातार क्षति हो रही है. पुल के तीन सौ मीटर के दायरे में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद नियम कानून को ताक पर रख कर यहां बालू खनन का कार्य खुलेआम हो रहा है. जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. इस संबंध में थानाध्यक्ष महफूज आलम से पूछे जाने पर बताया कि अवैध खनन की जानकारी उन्हें नहीं है फिर भी इस पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी.
छठ घाट व पुल के नीचे से अवैध बालू खनन जारी
छठ घाट व पुल के नीचे से अवैध बालू खनन जारी फोटो 13 केएसएन 10अवैध बालू खनन करते तथाकथित ठेकेदारप्रतिनिधि, पौआखालीस्थानीय थाना क्षेत्र के पवना छठ घाट पर ट्रैक्टर द्वारा बालू के अवैध खनन से छठ पूजा करने वाले लोगों में रोष व्याप्त है. दरअसल, पवना पुल के समीप और छठ घाट के ठीक नजदीक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement