हर्षोल्लास व भक्ति भाव से मनी दीपावली फारबिसगंज. फारबिसगंज के शहरी व ग्रामीण इलाके में दीपावली हर्षोल्लास व भक्ति भाव में मनाया गया. बुधवार को सुबह से ही लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों को फुल-मालाओं से सजाने व संवारने में लगे रहे. फारबिसगंज के छुआपट्टी, सदर रोड, अस्पताल रोड, पटेल चौक, सुभाष चौक आदि जगहों पर केला का थम से लोगों ने अपने द्वार को सजाया था. संध्या होते ही दीपों के पंक्ति बद्ध जलने से पूरा शहर जगमगा रहा था. बच्चों में पटाखे छोड़ने का खासा उत्साह देखा गया. वहीं महा लक्ष्मी जी के पूजा के साथ सारा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया. तरह-तरह की आतिशबाजी आसमान में सतरंगी छटा बिखरी दिख रही थी. वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों के आगे रंगोली से भी सजाया था. पूजा के बाद लोग एक दूसरे दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते देखे गये. लेकिन व्यापारी वर्ग के आलोक अग्रवाल कहते हैं कि चुनाव व मधेशी आंदोलन को लेकर मार्केट में दम नहीं देखा गया. वहीं पर्व को लेकर पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात थे.
हर्षोल्लास व भक्ति भाव से मनी दीपावली
हर्षोल्लास व भक्ति भाव से मनी दीपावली फारबिसगंज. फारबिसगंज के शहरी व ग्रामीण इलाके में दीपावली हर्षोल्लास व भक्ति भाव में मनाया गया. बुधवार को सुबह से ही लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों को फुल-मालाओं से सजाने व संवारने में लगे रहे. फारबिसगंज के छुआपट्टी, सदर रोड, अस्पताल रोड, पटेल चौक, सुभाष चौक आदि जगहों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement