जाप कार्यकर्ताओं ने की हार की समीक्षा फोटो 12 केएसएन 12बैठक में शामिल जाप कार्यकर्ता बहादुरगंज. चुनाव में मिली हार के पश्चात जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय दारूउलुम ग्राउंड में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की एवं राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा के पश्चात आगे की रणनीतियों पर गहन विचार विमर्श किया गया. मौके पर पार्टी प्रत्याशी प्रो मुसब्बीर आलम ने कहा कि चुनावी महासमर के बीच भाजपा की अनर्गल बयानबाजी के चलते वोटों का ध्रुवीकरण हो गया, जिसकी परिणति अंतिम वक्त में उनकी हार के रूप में तब्दील हो गयी. उन्होंने स्वीकारा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोधियों की राजनीतिक साजिश व हथकंडे को ठीक से समझ नहीं पाया एवं परिणाम आशा के ठीक विपरीत निकला. इससे पहले वहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी समीक्षात्मक बैठक के दौरान बारी-बारी से अपनी बातें रखे. मौके पर नप चेयरमैन मुजतबा अनवर राही, जिला पार्षद विजय झउ, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सपना सिन्हा, टेढ़ागाछ के पूर्व प्रमुख आफिसर रहमान, मुखिया प्रतिनिधि तौकीर आलम, पूर्व मुखिया उबेदुर रहमान, हाजी तकसीर आलम, बंटी सिन्हा, राकेश कुमार, नौशाद आलम, मनीष सिन्हा, सितुल सिन्हा, पैक्स अध्यक्ष मावे अजीनउद्दीन, संतोष कुमार, मौलाना गुलाम सरवर, मौलाना सोहेल आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ-साथ थे.
BREAKING NEWS
जाप कार्यकर्ताओं ने की हार की समीक्षा
जाप कार्यकर्ताओं ने की हार की समीक्षा फोटो 12 केएसएन 12बैठक में शामिल जाप कार्यकर्ता बहादुरगंज. चुनाव में मिली हार के पश्चात जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय दारूउलुम ग्राउंड में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की एवं राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा के पश्चात आगे की रणनीतियों पर गहन विचार विमर्श किया गया. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement