पति ने की दूसरी शादी, दोनों ओर से प्राथमिकी प्रतिनिधि, कुर्साकांटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी जुली देवी ने पति परमानंद मंडल के विरुद्ध मारपीट करने, दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. कुर्साकांटा थाना में दर्ज कांड संख्या 136/15 में जुली देवी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व पिता ने उसकी शादी परमानंद मंडल पिता लेबराहु मंडल बखरी निवासी के साथ करायी थी. शादी के बाद दो वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन तीन वर्षों से पति परमानंद मंडल दूसरी शादी करने को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा और प्रताडि़त करने लगा. जान मारने की नियत से चाकू से भी वार किया. इससे परेशान होकर वह खैरखां फारबिसगंज स्थित मायके चली गयी. शुक्रवार को जानकारी मिली कि बखरी के ही कलानंद मंडल, सुधीर मंडल, नीरज मंडल, कलानंद मंडल को साथ लेकर चरघरिया बरदाहा थाना निवासी बैद्यनाथ शर्मा की पुत्री से परमानंद मंडल ने शादी कर ली. परिजनों के साथ जब वह ससुराल बखरी पहुंची, तो सूचना को सही पाया. वहीं पति परमानंद मंडल पिता लेबराहु मंडल ने कांड संख्या 137/15 के तहत संतान नहीं होने को लेकर दूसरी शादी करने की बात कही व पत्नी जुली देवी पिता स्व यदुनंदन विश्वास, शंकर विश्वास पिता रघुनंदन विश्वास, ललन विश्वास पिता रघुनंदन विश्वास, गयानंद मंडल पिता फागू मंडल सहित अन्य खैरखां फारबिसगंज निवासी पर 45 हजार नकद घर से ले लेने व दो लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
पति ने की दूसरी शादी, दोनों ओर से प्राथमिकी
पति ने की दूसरी शादी, दोनों ओर से प्राथमिकी प्रतिनिधि, कुर्साकांटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी जुली देवी ने पति परमानंद मंडल के विरुद्ध मारपीट करने, दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. कुर्साकांटा थाना में दर्ज कांड संख्या 136/15 में जुली देवी ने कहा कि पांच वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement