21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस व भीड़ में झड़प

मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस व भीड़ में झड़पकई पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल फोटो 8 केएसएन 10,11स्थिति को नियंत्रित करते डीएम व एसपी व घायल पुलिस कर्मी को ले जाते सहकर्मी प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन में चल रहे मतगणना कार्य के दौरान अति उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर लगाये […]

मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस व भीड़ में झड़पकई पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल फोटो 8 केएसएन 10,11स्थिति को नियंत्रित करते डीएम व एसपी व घायल पुलिस कर्मी को ले जाते सहकर्मी प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन में चल रहे मतगणना कार्य के दौरान अति उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर लगाये गये बेरिकेटिंग को तोड़ अंदर प्रवेश करने के दौरान पुलिस व समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में जहां कई लोगों को गंभीर चोंटे आयी वहीं भीड़ के हत्थे चढ़े एक सिपाही को भीड़ ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया. अपने साथी को पिटता देख जब साथी पुलिस जवान उसे बचाने आगे आये तो भीड़ ने उन्हें निशाना बना कर पथराव करना प्रारंभ कर दिया. जिस कारण मतगणना केंद्र के बाहर अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और लोग इधर उधर भागने लगे जबकि भीड़ ने पुलिस के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया. इधर घटना की जानकारी मतगणना केंद्र के भीतर मौजूद मतगणना कर्मियों को मिलते ही उनके बीच भी अफरा तफरी मच गयी. डीएम व एसपी ने संभाली कमान मतगणना केंद्र में पूर्व से उपस्थित जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर व पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने लाउड स्पीकर के माध्यम से आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का भरपुर प्रयास किया परंतु आक्रोशित लोग टस से मस नहीं हुए. अंतत: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रैफ, बीएसएफ व पुलिस के जवानों को मजबूरन बल प्रयोग करना पड़ा. सुरक्षा बलों व पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाते ही उपद्रवी लोग घटना स्थल से भाग खड़े हुए. इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें दूर तक खदेड़ दिया.एक घंटे तक रही अफरा – तफरी लगभग एक घंटे तक चले नाटकीय घटना क्रम के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और घायल सिपाही रविंद्र राम 45 वर्ष पिता राजगीर राम को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार उपरांत उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम कॉलेज रेफर कर दिया. जहां समाचार प्रेषण तक उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. बल प्रयोग से कई लोग हुए घायल पुलिस के बल प्रयोग करने व इस दौरान मची आपाधापी के क्रम में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.जबकि घटना के दौरान घायल हुए बरारो पिछला पंचायत के मुखिया मुबारक हुसैन के साथ साथ कामिल अख्तर पिता तजीमुद्दीन बुआलदह, झाड़ीबाड़ी निवासी व फजलू रहमान पिता समसुद्दीन, मोहीउद्दीनपुर निवासी का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि कई अन्य मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें