मेरी जीत सीमांचल की जनता की जीत है : सरफराजजनता का अपार समर्थन मुझे प्राप्त हुआ : रंजीत फोटो-12-जीत की खुशी जाहिर करते जोकीहाट से जदयू के प्रत्याशी सरफराज आलम प्रतिनिधि, अररिया जोकीहाट विधानसभा से अपनी दावेदारी को मुकम्मल रखने में मो सरफराज आलम सफल रहे. महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी मो सरफराज का रिश्ता सीमांचल के गांधी माने जाने वाले सांसद मो तसलीमउद्दीन से जुड़ा हुआ है. सांसद का गृह क्षेत्र जोकीहाट विधानसभा तसलीमउद्दीन के राजनीतिक जीवन का केंद्र बिंदु माना जाता रहा है. यहां पर हर बार की लड़ाई इन्हीं के परिवार के केंद्र बिंदु में होता आया है. इस बार उनके खिलाफ एनडीए गठबंधन की हिंदुस्तान अवाम मोरचा की प्रत्याशी जेबा खातून थीं, तो दूसरी और जअपा के कौशर जिया भी उनके प्रतिद्वंदी थे. लेकिन मुकाबला हुआ तो निर्दलीय रंजीत यादव से फिर भी जीत का अंतर काफी ज्यादा था. विधायक श्री आलम ने बताया कि उनकी जीत सीमांचल के जनता की जीत है. जोकीहाट को बिहार में नंबर वन बनाने का प्रयास करता हूं व आगे भी करूंगा. इधर उप विजेता रहे निर्दलीय रंजीत यादव ने बताया कि उन्हें तो जनता ने जम कर आर्शीवाद देने का काम किया है. जब एनडीए गंठबंधन को जनता ने अस्वीकार कर दिया. तब मुझे मिला समर्थन कम नहीं है. जनता के आशीर्वाद ने मुझे ऊर्जा देने का काम किया है.
BREAKING NEWS
मेरी जीत सीमांचल की जनता की जीत है : सरफराज
मेरी जीत सीमांचल की जनता की जीत है : सरफराजजनता का अपार समर्थन मुझे प्राप्त हुआ : रंजीत फोटो-12-जीत की खुशी जाहिर करते जोकीहाट से जदयू के प्रत्याशी सरफराज आलम प्रतिनिधि, अररिया जोकीहाट विधानसभा से अपनी दावेदारी को मुकम्मल रखने में मो सरफराज आलम सफल रहे. महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी मो सरफराज का रिश्ता सीमांचल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement