24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से की जा रही है पेट्रोल, डीजल की तस्करी

धड़ल्ले से की जा रही है पेट्रोल, डीजल की तस्करी स्थानीय लोगों को पेट्रोल पंप पर तेल लेने में हो रही है असुविधा फोटो:5- पेट्रोल पंप पर लगी नेपाली बाइक की भीड़. प्रतिनिधि, फारबिसगंज पड़ोसी देश नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन व कथित पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत के कारण इन दिनों भारतीय क्षेत्र से बड़ी […]

धड़ल्ले से की जा रही है पेट्रोल, डीजल की तस्करी स्थानीय लोगों को पेट्रोल पंप पर तेल लेने में हो रही है असुविधा फोटो:5- पेट्रोल पंप पर लगी नेपाली बाइक की भीड़. प्रतिनिधि, फारबिसगंज पड़ोसी देश नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन व कथित पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत के कारण इन दिनों भारतीय क्षेत्र से बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ जैसे डीजल, पेट्रोल, केरोसिन की धड़ल्ले से तस्करी हो रही है. सीमावर्ती शहर फारबिसगंज के आस पास में अवस्थित पेट्रोल पंपों पर सुबह होते ही बड़े-बड़े गैलन के साथ महिलाएं व नेपाल नंबर के बाइक की लंबी कतार लगती दिखती है. जानकारों की माने तो नेपाली नंबर के बाइक में टंकी फूल करा कर नेपाल में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है, जबकि बड़ी संख्या में लोग बड़े-बड़े गैलन में डीजल व पेट्रोल तस्करी कर नेपाल ले जाकर ऊंचे दामों में बेच रहे हैं. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी छोटे-बड़े चार चक्का वाहनों के अलावा ट्रेन से भी जोगबनी तक ले जाया जा रहा है. इतने ज्वलनशील पदार्थ का तस्करी ट्रेन के माध्यम से होने के बाद भी जीआरपी व आरपीएफ की निगाहें इस ओर नहीं पड़ रही है जो आश्चर्य की बात है. लोगों की माने तो यदि रेल पुलिस सक्रिय नहीं हुई तो यात्रियों को असुविधा का शिकार होना तो पड़ ही सकता है कोई अनहोनी भी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. बताया जाता है कि भारतीय क्षेत्र में डीजल 50 रुपये 56 पैसा व पेट्रोल 66 रुपये 33 पैसा प्रति लीटर के मूल्य पर खरीद कर नेपाल में मनमाने मूल्य पर बेचा जा रहा है. स्थानीय लोगों को पंपों पर तेल लेने के लिए घंटों प्रतीक्षा में रहना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें