देर रात सीएस ने लिया पीएचसी का जायजा, व्यवस्था पर भड़के प्रतिनिधि, बाराहाटबांका सीएस सुधीर कुमार महतो ने बीती देर रात बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. बिनी किसी पूर्व सूचना के पहुंचे सीएस को अस्पताल में अव्यवस्था का आलम मिला. अस्पताल में मौजूद रोगियों में शामिल कई प्रसूता देवकी देवी चेचरा गांव, सुलोचना देवी पिपारा, पनम देवी बभनगामा, देवकी देवी बढ़ौना ने अधिकारी के सामने बताया कि यहां भर्ती होने के समय से अब तक कभी भी ससमय ना तो खाना नसीब हो सका है और ना ही चिकित्सा सेवा. अधिकारी के सामने ही रोगी ने बताया की रात को जहां अस्पताल से रोटी दिये जाने क बात लिखी गयी है. वही यहां रोगियों को चावल दिया जा रहा है. जो कहीं से भी रोगी के लिये रात में आदर्श भोजन नहीं माना जाता. जांच के क्रम में सीएस ने दवा वितरण पंजी , प्रसव कक्ष, एक्स-रे आदि सुविधा पर भी बात की. हालांकि इस दौरान प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ पीके अपने निवास पर थे. उन्हें भी सीएस ने फोन कर सूचना दी और उन्हें अस्पताल में तलब किया. उनके सामने ही अस्पताल परिसर में फैली गंदगी पर कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने प्रभारी को अतिशीघ्र मरीजों को दी जाने वाली सरकारी सुविधा को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जांच की बाबत सीएस सुधीर कुमर महतो ने बताया कि अस्पताल में दिन में जिस तरह से मरीजों को सुविधा मिल रही है. वो सुविधा रात नें उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आकस्मिक सेवा पर उन्होंने असंतोष जाहिर किया. उन्होंने बताया कि जांच अभियान आने वाले दिनों में और तेज की जायेगी. साथ ही जो भी लोग कार्य में लापरवाह मिले उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
देर रात सीएस ने लिया पीएचसी का जायजा, व्यवस्था पर भड़के
देर रात सीएस ने लिया पीएचसी का जायजा, व्यवस्था पर भड़के प्रतिनिधि, बाराहाटबांका सीएस सुधीर कुमार महतो ने बीती देर रात बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. बिनी किसी पूर्व सूचना के पहुंचे सीएस को अस्पताल में अव्यवस्था का आलम मिला. अस्पताल में मौजूद रोगियों में शामिल कई प्रसूता देवकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement