शिफ्टिंग के आधार पर जोड़-घटाव पर लगे हैं लोग प्रतिनिधि, अररियागुरुवार को संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद अब लोगों की नजर मतगणना पर टिकी है. गिनती के एक दिन शेष बचे हैं. मतदान के आधार पर दोनों मुख्य गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. जिले में छह विधान सभा सीटों पर दोनों गंठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहा है. पिछले चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है. मतदान को लेकर लोगों ने खासा उत्साह दिखाया है. सबसे ज्यादा उत्साह युवक-युवतियां तथा महिलाओं में देखा गया. अब हर कोई जनता के फैसले का इंतजार करने लगा है. विभिन्न पार्टियों के रणनीतिकारों ने यह मान लिया है कि बड़े नेताओं की दलीलें चाहे जो हो, वोटरों का फैसला कुनवाई गणित के आधार पर होगा. ऐसे में समूचा जोड़-घटाव यहां वोटों के शिफ्टिंग पर है. सो यहां बिरादरी के बीच भी बिरादरी बांटे गये हैं और वोटर कितना बंटे, किसके पक्ष में कितना जुटे यह तो आठ नवंबर को ही सामने आयेगा. लेकिन इसे लेकर लोग अपनी तरह से आकलन में लगे हैं, जहां देखो लोग जाति के आधार पर जोड़-घटाव में जुटे हुए हैं. इसी आधार पर प्रत्याशी के हार व जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रत्याशी भी अपने वर्करों से किस क्षेत्र में कहा और किसे मत मिला इसकी जानकारी प्राप्त कर अपनी हार-जीत का आकलन में लगे हैं.
BREAKING NEWS
शफ्टिगिं के आधार पर जोड़-घटाव पर लगे हैं लोग
शिफ्टिंग के आधार पर जोड़-घटाव पर लगे हैं लोग प्रतिनिधि, अररियागुरुवार को संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद अब लोगों की नजर मतगणना पर टिकी है. गिनती के एक दिन शेष बचे हैं. मतदान के आधार पर दोनों मुख्य गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. जिले में छह विधान सभा सीटों पर दोनों गंठबंधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement