अररिया : प्रशिक्षण ले रहे पुलिस जवान से मारपीट करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने एक युवक को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बाबत पुलिस जवान संख्या 154 विकास कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 553/15 दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार एक नवंबर को शहर के आजाद एकेडमी मैदान में हेलीपैड व मंच की सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात था. दो नवंबर को उस मैदान में राहुल गांधी का कार्यक्रम होना था, शाम में अभियुक्त नदीम पिता शमसुल होदा, मनिपुर वार्ड संख्या 28 अन्य युवकों के साथ मैदान में आया. और प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास करने लगा.
जवान द्वारा मना किये जाने पर गाली गलौज की. बाद में जब पीड़ित जवान अपने अन्य साथियों के साथ आरक्षी केंद्र वापस आ रहा था, तो चांदनी चौक के करीब उक्त युवक व उनके साथियों ने जवानों पर हमला कर दिया.
इस दौरान पीड़ित जवान का सिर में जख्म हो गया, अन्य जवानों को भी चोट आयी. नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.