पाठामारी (किशनगंज): बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जिला के प्रभारी सचिव सह पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास, एडीएम वीरेंद्र कुमार मिश्र, एसडीओ कंवल तनुज इस औचक निरीक्षण में शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पहले प्रखंड कार्यालय के विभिन्न योजनाओं एवं रोकड़ पंजी का अवलोकन किया. लगभग दो घंटे तक चले निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर गहन निरीक्षण किया.
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र एवं कृषि भवन में गंदगी को देखते हुए विभाग के अधिकारियों की जम कर क्लास ली. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में सबसे अधिक समय पशुपालन कार्यालय में दिया. पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने दवाओं के अभाव के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने रजिस्टर, दवा, वैक्सीन एवं अन्य चीजों के बारे में जानकारी ली. अनियमितता पाये जाने पर उन्होंने मौके पर ही जम कर फटकार लगायी. साथ ही सख्त हिदायत दी. मुरगीपालन शेड के लिए श्री कुमार ने पीओ मनरेगा से जानकारी लेते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शीघ्र ही मनरेगा के तहत मुरगीपालन शेड का निर्माण कराया जाये. इस मौके पर बीडीओ पीटर मिंज, सीओ अनुप कुमार त्रिपाठी, बीइओ गौरी शंकर उपस्थित थे.