एयरटेल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर शाद इंटरप्राइजेज में बुधवार की देर शाम हुई घटना
एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अपराधियों का पीछा करने के दौरान थानाध्यक्ष व सअनि गंभीर रूप से घायल, हो रहा इलाज
अररिया: शहर के सदर रोड के समीप झावक गली में स्थित एयरटेल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर शाद इंटरप्राइजेज में बुधवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया. इस दौरान लगभग 50 हजार रुपये नकद लूट लिया. घटना को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते अपराधी भागने में सफल रहे. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि प्रतिष्ठान के मालिक जियाउल अंसारी प्रतिष्ठान में नहीं थे. उनके दो कर्मी मिठ्ठ व शहनवाज मौजूद थे. अपराधियों ने दोनों के साथ मारपीट की व नकद सहित दोनों का मोबाइल भी छीन लिया. भागने के क्रम में जब दोनों कर्मियों ने अपराधियों का पीछा किया तो उन्होंने हवाई फायरिंग की. इसके बावजूद अपराधियों का गोड़यारे चौक तक पीछा किया गया. लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष ललन पांडेय व सअनि पुरुषोत्तम सिंह ने भी अपराधियों का बाइक से पीछा किया. लेकिन खमकोल गांव के समीप अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से उनकी बाइक का संतुलन गड़बड़ा गया. और दोनों हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. समाचार प्रेषण तक फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में दोनों का इलाज हो रहा था. लूट की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी फारबिसगंज राजकुमार साह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. प्रतिष्ठान के कर्मियों ने बताया कि लूटी गयी राशि व वाउचर का सही आकलन नहीं किया जा सका है.