बिहार पुलिस व अर्धसैनिक बल थे मुस्तैदसभास्थल पर प्रवेश करने के लिए बनाये गये थे 15 मुख्य द्वार हेलीपैड से मंच तक प्रधानमंत्री को लाने के लिए किया गया बुलेट प्रूफ वाहन फोटोप्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज के आइटीआइ मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में संपन्न हुई. मैदान के आस पास चप्पे चप्पे में अर्धसैनिक व पुलिस के जवान सुरक्षा को लेकर हरेक गतिविधि पर नजर जमाये हुए थे. सुबह से ही सभा स्थल के आस पास प्रधानमंत्री के निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा एसपीजी के टीम ने कमान संभाल रखा था. डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी सुधीर कुमार पोरिका स्वयं सुरक्षा को लेकर मंच व सभा स्थल का मुआयना करते नजर आये. मंच पर नेताओं की दी गयी सूची के अनुसार ही एसपीजी की टीम गहन जांच के बाद नेताओं को मंच तक जाने की अनुमति दे रहे थे. प्रधानमंत्री के स्वागत व अभिनंदन के लिये ले जाने वाले फुल माला की भी एसपीजी ने जांच के बाद ही मंच पर जाने दिया. आइटीआइ के मैदान कैंपस को चारों तरफ से बैरिकेडिंग से घेर दिया गया था. सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. 15 मुख्य द्वार बनाये गये थे. जहां से प्रवेश करने वाले जनता को पुलिस के गहन जांच से गुजरना पड़ता था. मेटल डिटेक्टर से जांच तो अनिवार्य था. जनता को सभा स्थल तक पॉकेट में कलम तक ले जाने की अनुमति नहीं थी. पत्रकारों की भी कलम की जांच की जा रही थी. इससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नहीं थी. हेलीकॉप्टर को लैंड कराने के लिए तीन हेलीपैड बनाये गये थे. सुरक्षा को लेकर वहां तक किसी की पहुंच नामुमकिन थी. बावजूद इसके हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक प्रधानमंत्री को लाने के लिये बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. प्रधानमंत्री के मंच के सामने डी एरिया के बाद पत्रकारों के बैठने के लिए दीर्घा बनाया गया था. लेकिन बेकाबू भीड़ वहां तक पहुंच गयी. मंच के सामने ओवर ब्रिज पर से लोग प्रधानमंत्री को देखने के लिए भीड़ जमाये हुए थे, जहां आवागमन पूर्णरुपेण बाधित होने लगा था. सुरक्षा के मद्देनजर मंच से प्रशासन को बार-बार भीड़ हटाने का निर्देश दिया जा रहा था. सभा समाप्त होने के बाद भीड़ को बेकाबू होता देख प्रशासन द्वारा पहल कर लोगों को बैरिकेड से बाहर निकाला जा हा था. मुख्य द्वार पर पुलिस के अलाव मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति थी, जबकि स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम फोर लेन सड़कों पर वाहनों को व्यवस्थित करने के लिये मुस्तैद थी, जिनके द्वारा सभा समाप्त होने के बाद सभा स्थल से निकल रहे लोगों को सड़क पर व्यवस्थित रूप से निकालने का काम किया जा रहा था.
BREAKING NEWS
बिहार पुलिस व अर्धसैनिक बल थे मुस्तैद
बिहार पुलिस व अर्धसैनिक बल थे मुस्तैदसभास्थल पर प्रवेश करने के लिए बनाये गये थे 15 मुख्य द्वार हेलीपैड से मंच तक प्रधानमंत्री को लाने के लिए किया गया बुलेट प्रूफ वाहन फोटोप्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज के आइटीआइ मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में संपन्न हुई. मैदान के आस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement