पीएम की सभा क्या जिले में रंग लायेगी? प्रतिनिधि, फारबिसगंज फणीश्वरनाथ की धरती फारबिसगंज में पीएम मोदी की भाषण से क्या कमल खिलाने की अंतिम तैयारी है. लोगों की भीड़ और उत्साह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना किस ओर मोड़ लेता है यह आठ नवंबर को ही पता चलेगा. वैसे सीमांचल में चार सभाएं मोदी की हुई है, जिसमें चारों चुनावी सभा में अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी हुई. फारबिसगंज में उमड़ी भीड़ के सैलाब में एनडीए घटक दल काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कार्यकर्ताओं में यह भीड़ जिले के लिए अमृत का काम करेगा. चुनावी सभा की इस भीड़ ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी हैरान कर दिया है. कारण अगले लोक सभा चुनाव में मोदी की सभा में इतनी भीड़ नहीं थी, जिससे सूत्रों ने बताया था कि मोदी भी नाराज दिखे थे. वे अपने संबोधन में ठीक ढंग से जनता से संवाद भी नहीं कर पाये थे. लेकिन उसी जगह उसी मैदान में आज की फिजा ही कुछ ओर थी. आज मैदान में मोदी खुशी से जनता की बीच दहाड़ते दिखे.
पीएम की सभा क्या जिले में रंग लायेगी?
पीएम की सभा क्या जिले में रंग लायेगी? प्रतिनिधि, फारबिसगंज फणीश्वरनाथ की धरती फारबिसगंज में पीएम मोदी की भाषण से क्या कमल खिलाने की अंतिम तैयारी है. लोगों की भीड़ और उत्साह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना किस ओर मोड़ लेता है यह आठ नवंबर को ही पता चलेगा. वैसे सीमांचल में चार सभाएं मोदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement