18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतन राम मांझी ने मोबाइल से किया लोगों को संबोधित

जीतन राम मांझी ने मोबाइल से किया लोगों को संबोधित प्रतिनिधि, सिकटीपूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के धर्मगंज मेला मैदान में घोषित कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने के कारण उपस्थित दर्शकों को मायूसी हाथ लगी. बाद में मोबाइल द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया. प्राप्त जानकारी अनुसार एनडीए […]

जीतन राम मांझी ने मोबाइल से किया लोगों को संबोधित प्रतिनिधि, सिकटीपूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के धर्मगंज मेला मैदान में घोषित कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने के कारण उपस्थित दर्शकों को मायूसी हाथ लगी. बाद में मोबाइल द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया. प्राप्त जानकारी अनुसार एनडीए नेता श्री मांझी को 2.30 बजे धर्मगंज मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करना था परंतु दिशा सूचक की गड़बड़ी के कारण धर्मगंज पहुंचने के बजाय जोकीहाट विधान सभा के सोहंदर हाट पहुंच गये. वहां सभा के समापन पर रूट गलत होने के कारण मधेपुरा पहुंच गये इस बीच देरी होने पर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर मोबाइल से सभा को संबोधित किया. परंतु उपस्थित दर्शकों को जीतन राम मांझी के नहीं पहुंचने से हजारों की संख्या में पहुंचे महिला व पुरुषों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी. मोबाइल से अपने संबोधन में जीतन राम मांझी कहा कि मेरे दलित, महादलित, पिछड़ी व उपस्थित भाइयों व बहनों आप नीतीश कुमार के झांसे में नहीं आना नहीं तो तुम्हारा कल्याण नहीं है. नीतीश किसी का सगा नहीं है. मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया फिर मेरे साथ धोखा कर जबरदस्ती कुर्सी से उठवा दिया. लालू यादव के जंगल राज को खत्म करने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया. उसे भी धोखा दिया. इसलिए धोखे में न रहना और एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल को जिताने का काम करें, ताकि बिहार का विकास हो और आपका भी विकास होगा. बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. किसी धोखे में नहीं रहेगा. मौके पर निवर्तमान विधायक आनंदी प्रसाद यादव, प्रत्याशी विजय कुमार मंडल, त्रिलोक नाथ झा, सुशील कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन भाजपा नेता वेदानंद राय कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें