भाजपा नेताओं ने हेलीपैड व सभा स्थल का लिया जायजापीएम मोदी के आगमन को लेकर सारी व्यवस्था कर ली गयी है पूरी चौथे चरण में सरकार बना रही है भाजपा : कैलाश विजय वर्गी फोटो:10-संवाददाताओं को जानकारी देते भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री. प्रतिनिधि, फारबिसगंज दो नवंबर को बिहार विधान सभा के अंतिम व पांचवें चरण के चुनावी सभा को संबोधित करने स्थानीय आइटीआइ मैदान में आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व सभा स्थल पर पोर्टेबल मंच, बैरिकेडिंग व तीन हेलीपैड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जहां किया जा रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का निरीक्षण का कार्यक्रम लगातार जारी है. शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मध्य प्रदेश निवासी कैलाश विजय वर्गी, दिल्ली प्रदेश भाजपा महामंत्री सह सभा प्रभारी आशिष सूद, बिहार प्रदेश मंत्री संजय सिंह चंद्रवंशी ने सभा स्थल, हेलीपैड व सारी व्यवस्था का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद श्री वर्गी ने पत्रकारों को बताया कि तीन हेलीपैड बना है जिसका ट्रायल रन हो चुका है. सभा की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. सभा स्थल को पूर्ण रूप से एसपीजी ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा अब लोगों को दो नवंबर को पीएम श्री मोदी को सुनने का इंतजार है. श्री वर्गी ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है इस लिए विकास के लिए जनता भाजपा को वोट कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. चौथे चरण तक के चुनाव में सरकार बन रही है पांचवें चरण में दो तिहाई बहुमत से आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर बेरोजगारी है जिस कारण देश के महानगरों में सर्वाधिक लोग काम की तलाश में जाते हैं अपनी मातृभूमि को छोड़ कर. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो हर खेत को पानी हर मकान में बिजली, युवकों को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा. भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बिहार में बनायेगी. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कुंदन सिंह, अल्पसंख्यक मोरचा के राहिल खान, भाजपा युवा मोरचा के अविनाश कनौजिया अंशु, पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुप्ता, नीरज निराला व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भाजपा नेताओं ने हेलीपैड व सभा स्थल का लिया जायजा
भाजपा नेताओं ने हेलीपैड व सभा स्थल का लिया जायजापीएम मोदी के आगमन को लेकर सारी व्यवस्था कर ली गयी है पूरी चौथे चरण में सरकार बना रही है भाजपा : कैलाश विजय वर्गी फोटो:10-संवाददाताओं को जानकारी देते भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री. प्रतिनिधि, फारबिसगंज दो नवंबर को बिहार विधान सभा के अंतिम व पांचवें चरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement