23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय के साथ बिहार का हुआ विकास : नीतीश कुमार

न्याय के साथ बिहार का हुआ विकास : नीतीश कुमारसबों के कल्याण के लिए बनायी विशेष योजना रानीगंज में चुनावी सभा को किया संबोधित कहा, लोहिया का अनुयायी हूं, लोगों के झांसे में न आयेंफोटो: 4 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करते कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, रानीगंजसाइकिल चला कर स्कूल जाती हुई लड़की की तसवीर बिहार के […]

न्याय के साथ बिहार का हुआ विकास : नीतीश कुमारसबों के कल्याण के लिए बनायी विशेष योजना रानीगंज में चुनावी सभा को किया संबोधित कहा, लोहिया का अनुयायी हूं, लोगों के झांसे में न आयेंफोटो: 4 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करते कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, रानीगंजसाइकिल चला कर स्कूल जाती हुई लड़की की तसवीर बिहार के विकास की असली तसवीर है. समाज के सभी तबके का कल्याण, विकास का लाभ हर समुदाय को मिले, और प्रदेश के सभी इलाकों का विकास हो. यही मायने है, न्याय के साथ विकास का. हमने वही किया है. उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यालय स्थित लालजी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार में अमन चैन शांति का वातावरण बना है. प्रेम भाई चारा और सद्भाव का वातावरण बना है. हर क्षेत्र में तरक्की के रास्ते पर हम आगे बढ़े हैं. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि हमने जो योजना बनायी है. उसका लाभ समाज के सभी तबके को मिला है, और जो तबका हाशिये पर था. उनके कल्याण के लिए हमने विशेष योजना बनायी. हमने कानून का राज कायम किया है. उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में लड़कियां साइकिल चला कर स्कूल जाते हुए दिखती है. गांव का वातावरण बदल गया है. पोशाक योजना की शुरुआत हमने की, मध्य विद्यालय में लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. और जब साइकिल योजना की शुरुआत की गयी, तो हाइस्कूल में लड़कियों की संख्या बढ़ गयी. उन्होंने कहा कि आज हाइस्कूल में साइकिल योजना के कारण नौवें कक्षा में लड़कियों की संख्या आठ लाख 15 हजार व लड़कों की संख्या आठ लाख 28 हजार है. दोनों लगभग बराबरी पर आ गये हैं. महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की बात विरोधी भी करते हैं. लेकिन वे काम नहीं सिर्फ बात करते हैं. विकास के बारे में पहले भाजपा के लोग मेरी तारीफों की पुल बांधा करते थे. मेरी प्रशंसा करते नहीं थकते थे. और आज कल मेरी निंदा करने में लगे हैं. विकास के मामले में गुजरात की दुहाई देते हैं, जबकि सबसे अधिक कुपोषण का शिकार महिलाएं गुजरात में है. श्री कुमार ने अपने को लोहिया का अनुयायी बताते हुए लोगों से झांसे में नहीं आने की अपील की. सभा का संचालन मुखिया संघ अध्यक्ष दुखमोचन यादव ने की. जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतुल राय व प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव सहित महागंठबंधन के दर्जनों नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें