स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली फोटो:1-जागरूकता अभियान में शामिल स्कूली बच्चे. प्रतिनिधि, अररिया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्रों द्वारा शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. सैकड़ों बच्चों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोकतंत्र के पवित्र पर्व को सफल बनाने का आह्वान किया. जागरूकता रैली का नेतृत्व विद्यालय के संचालक डॉ संजय प्रधान व प्राचार्य डॉ बीएन झा कर रहे थे. छात्रों की रैली अररिया आरएस के सभी मार्गों से होकर गुजारा तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आकर्षक नारे लगाये. मौके पर विद्यालय के शिक्षक अर्जुन झा, एस घोष, एके झा, एसएन विश्वास, बी पाठक, डीपी सिंह, अंजनी सिंह, रवींद्र सिंह, सीएस झा, के घोष, बी बासु, राजेश गुप्ता, आयशा जैन, पायल अग्रवाल, माला गुप्ता, संतोषी भगत, कुमोद झा, केके झा सहित अन्य उपस्थित थे. दूसरी ओर फारबिसगंज प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बारा में शनिवार को बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली विद्यालय पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर आकर्षक नारों के साथ मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया. विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रेस निकाला. रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका मधुमाला कुमारी कर रही थी. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजवंती देवी, सीआरसी जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार, मो एकरामुद्दीन, आशा कुमारी, कविता कुमारी, फारुख आजम, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार झा, जगदीश मंडल, बलराम मंडल, कामता प्रसाद मंडल, निर्मल मंडल आदि रैली में शामिल थे.
स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली फोटो:1-जागरूकता अभियान में शामिल स्कूली बच्चे. प्रतिनिधि, अररिया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्रों द्वारा शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. सैकड़ों बच्चों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोकतंत्र के पवित्र पर्व को सफल बनाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement