आग लगने से चार लोगों की मौतमृतकों में एक महिला समेत तीन बच्चे शामिलएक की हालत गंभीर, रेफर फोटो:13-अस्पताल में इलाजरत बच्चे को देखते लोग.प्रतिनिधि, अररिया/पलासीप्रखंड के डेहटी दक्षिण पंचायत अंतर्गत ककोड़ा गांव में गुरुवार की देर संध्या एक दुकान में लगी आग से पांच लोग झुलस गये. इनमें एक महिला समेत तीन बच्चों की मौत हो गयी. एक बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि चिकित्सकों ने उसे भी कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. मरने वालों में शमीना खातून पति मो इशहाक, आठ वर्षीय बेबी पिता मो मुजाहिद, छह वर्षीय दिलशाद पिता मो मोजाहिद, एक वर्षीय सोनू पिता मो मंजूर शामिल हैं, जबकि दो वर्षीय मो मासूम पिता मो मंजूर की हालत चिंताजनक है. इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को ककोड़ा गांव में एक दुकान में आग लग गयी. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है. सदर अस्पताल में मासूम का इलाज करा रहे उसके मामा मो ख्वाजा ने बताया कि दुकान में जब आग लगी तो ख्वाजा की मां शमीना खातून बच्चों को निकालने के लिए दुकान में घुसी. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह जब तक बच्चों को निकाल पाती खुद ही बुरी तरह झुलस गयी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. परिजनों व ग्रामीणों द्वारा दुकान में बैठे चारों बच्चों को निकाला गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए पलासी पीएचसी लाया गया, जहां एक बच्चा दिलशाद की मौत हो गयी. इसके बाद बेबी, सोनू व मासूम को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में सोनू व बेबी की मौत हो गयी, जबकि मासूम भी जीवन और मौत से जूझ रहा है. इधर, इस मामले की पुष्टि करते हुए पलासी अंचल के सीओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. साथ ही परिजनों को मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो सहायता राशि देय होगा दी जायेगी.
BREAKING NEWS
आग लगने से चार लोगों की मौत
आग लगने से चार लोगों की मौतमृतकों में एक महिला समेत तीन बच्चे शामिलएक की हालत गंभीर, रेफर फोटो:13-अस्पताल में इलाजरत बच्चे को देखते लोग.प्रतिनिधि, अररिया/पलासीप्रखंड के डेहटी दक्षिण पंचायत अंतर्गत ककोड़ा गांव में गुरुवार की देर संध्या एक दुकान में लगी आग से पांच लोग झुलस गये. इनमें एक महिला समेत तीन बच्चों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement