18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी जारी रहा प्रशक्षिण

तीसरे दिन भी जारी रहा प्रशिक्षणफोटो-4-प्रशिक्षण लेते माइक्रो आब्जर्वर प्रतिनिधि, अररियाविधान सभा चुनाव के लिए ड्यूटी में लगाये गये मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को अररिया कॉलेज व उच्च विद्यालय दोनों ही स्थलों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. मिली जानकारी के अनुसार अररिया कॉलेज में दोनों ही पालियों […]

तीसरे दिन भी जारी रहा प्रशिक्षणफोटो-4-प्रशिक्षण लेते माइक्रो आब्जर्वर प्रतिनिधि, अररियाविधान सभा चुनाव के लिए ड्यूटी में लगाये गये मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को अररिया कॉलेज व उच्च विद्यालय दोनों ही स्थलों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. मिली जानकारी के अनुसार अररिया कॉलेज में दोनों ही पालियों में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. जबकि उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में गश्ती दल दंडाधिकारियों को व द्वितीय पाली में कुल 413 माइक्रोऑब्जर्वर को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया. गुरुवार तक इवीएम सीलिंग का काम पूरा हो जाने की उम्मीदफोटो-5-इवीएम सिलिंग का जायजा लेते निर्वाची पदाधिकारी व अन्य विधान सभा चुनाव के लिए इवीएम सीलिंग का काम दूसरे दिन बुधवार को भी देर शाम तक जारी रहा. माना जा रहा है कि गुरुवार को सीलिंग का काम पूरा हो जायेगा. इवीएम सीलिंग के साथ साथ पांच प्रतिशत इवीएम के मोक पोल का काम भी अररिया सहित कई विधान सभा क्षेत्रों के लिए पूरा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक अररिया व सिकटी विधान सभा क्षेत्रों के इवीएम सीलिंग का काम बुधवार को लगभग पूरा हो गया. समझा जा रहा है कि अन्य विधान सभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार तक सीलिंग का काम पूरा हो जायेगा. वैसे कहा ये भी जा रहा है कि फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र के लिए सीलिंग में कुछ अधिक समय लग सकता है. क्योंकि वहां वीवी पैट मशीन की सीलिंग भी होनी है. इसी सिलसिले में जानकारी देते हुए अररिया विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि उनके विधान सभा के लिए इवीएम के मोक पोल का काम भी बुधवार को पूरा हो गया. निर्देशानुसार पांच प्रतिशत इवीएम के रैंडम व्यवस्था के तहत मॉक पोल किया जाना जरूरी है. बताया गया कि मॉक पोल के अवसर पर अररिया विधान सभा के प्रत्याशी डा कैप्टन सुधीर रंजन झा के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी के अभिकर्ता सदरे आलम, प्रत्याशी अजय कुमार झा व प्रमोद बच्चन के चुनाव अभिकर्ता आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें