14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता को लेकर अभाविप ने की बैठक

अररिया : मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अभाविप ने सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो अनिल मिश्रा ने की. कार्यक्रम के शुरुआत में स्वामी विवेकानंद व माता सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष […]

अररिया : मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अभाविप ने सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो अनिल मिश्रा ने की. कार्यक्रम के शुरुआत में स्वामी विवेकानंद व माता सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो एमपी सिंह, प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी उपस्थित थे. मौके पर प्रो एमपी सिंह ने कहा कि जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ व मजबूत करने, शिक्षा के लिए राज्य से पलायन करने वाले छात्रों को रोकने के लिए युवाओं को सही और सोच समझ कर मत देने की आवश्यकता है. प्रदेश मंत्री श्री जोशी ने कहा कि बिहार के कॉलेजों में छह हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं.

अब भी अनेकों जिला मुख्यालय में महिला कॉलेज व अन्य कॉलेजों की कमी है. उन्होंने सभी युवाओं को मतदान में भाग लेने का आह्वान किया. इस मौके पर नगर मंत्री साहिल सौरभ, अविनाश चौहान, मनोज कुमार, दिवाकर झा, राजा कुमार, प्रिंस कुमार, सुशांत गौरव, शशि गुप्ता, अजीत, रवींद्र सहित दर्जनों अभाविप सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें