21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के आगमन को ले प्रशासन सजग

राहुल गांधी के आगमन को ले प्रशासन सजग फोटो 24 केएसएन 10पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी लेते एसपी राजीव रंजन -एसपी ने टाउन थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ की मंत्रणाप्रतिनिधि, किशनगंजआगामी 29 अक्तूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने किशनगंज आने की जानकारी के बाद […]

राहुल गांधी के आगमन को ले प्रशासन सजग फोटो 24 केएसएन 10पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी लेते एसपी राजीव रंजन -एसपी ने टाउन थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ की मंत्रणाप्रतिनिधि, किशनगंजआगामी 29 अक्तूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने किशनगंज आने की जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन अभी से सुरक्षा की तैयारियों में जुट गया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन स्थानीय टाउन थाना पहुंचे व जिले के पुलिस पदाधिकारी के संग बैठक कर राहुल गांधी की सुरक्षा को ले विचार-विमर्श किया. इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए श्री रंजन ने बताया कि चुनाव के दौरान स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की जिम्मेवारी आयोजकों की होती है. इसलिए स्थानीय पुलिस राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को ले स्थानीय आयोजकों से सुरक्षा के मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था कराने के लिए विचार-विमर्श कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था ब्लू प्रिंट के मानकों के अनुरूप की जायेगी तथा बल्लों की सहायता से बैरिकेडिंग तैयार किया जायेगा. 29 को भारत-नेपाल सीमा सीलइसके साथ ही आगामी 29 अक्तूबर को नेपाल की सीमा को सील कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे तथा उन्हें त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही अभी से ही शहर आने व जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जायेगी व शहर के आवासीय होटलों पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए स्वान दस्ता के साथ साथ रैफ जवानों की भी मदद ली जायेगी, जबकि शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती की जायेगी. इस मौके पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार, एसडीपीओ कामिनी वाला, टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद, महिला थानाध्यक्ष श्वेता गुप्ता सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें