भू-विवाद में अधेड़ को जिंदा जलाया सिमराहा के बलुआ टोला की घटनाबेटी के घर जमीन के कागजात लेने गये थेफोटो:5-घर में रोते विलखते परिजनप्रतिनिधि, फारबिसगंजसिमराहा थाना क्षेत्र के रमई पंचायत स्थित बलुआ टोला वार्ड संख्या नौ में भूमि विवाद में 45 वर्षीय एक व्यक्ति के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया गया. घटना के संदर्भ में मृतक महेंद्र दास पिता स्व चुन्नी लाल दास के पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि उसके पिता का उनके भाई गणेश दास पिता स्व चुन्नी लाल दास के साथ भूमि विवाद चल रहा था. केरोसिन छिड़क लगा दी आगशुक्रवार की सुबह उसके पिता गांव में ही अपनी बहन रंजू देवी के घर जमीन संबंधी कागजात लेने के लिए आये थे. रंजू देवी घर में नहीं थी. वह मवेशी लेकर खेत में गयी थी. उसके घर में कोई नहीं था. इसका फायदा उठा कर मुहसरू दास पिता स्व दोहगी दास, सतना पिता मुहसरू दास, रजिया देवी पति गणेश दास सहित अन्य ने मिल कर उसके पिता को उसके फुआ रंजू देवी के घर में ही केरोसिन छिड़क कर आग लगा दिया. इससे वह जिंदा जल कर मर गया. उसने बताया कि जब तक वे लोग व उसकी फुआ रंजू देवी पहुंची घर का किवाड़ खोलते तब तक उसके पिता की जल कर मौत हो चुकी थी. गांव में तनावघटना के बाद मृतक की पत्नी अमेरिका देवी, मां तारो देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में तनाव है. जबकि आरोपी पक्ष के लोगों ने घटना को गलत बताया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अनि बीपी यादव स दल बल घटना स्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र व बहन ने भूमि विवाद के कारण विपक्षी द्वारा केरोसिन छिड़क कर जला कर मारने का आरोप लगाया है. आरोपी फरार है. मामले की जांच की जा रही है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हालएक अकेला खेती मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण करते रहे अब कौन परवरिश करते हमरा बच्चा सबके, हमरा तो इंसाफ चाहिए. ये उद्गार थे मृतक महेंद्र दास की पत्नी अमेरिका देवी की. अमेरिका देवी यह कहते-कहते चीत्कार मार कर बेहोश हो जाती थी जबकि मृतक की बूढ़ी मां तारो देवी अपने पुत्र की जला कर हत्या कर दिये जाने की खबर मिलते ही बेहोश हो गयी. गांव की महिलाएं दोनों की चीत्कार सुन कर खुद रोती मगर दोनों को ढाढ़स बंधाने में लगी रही. मृतक की पत्नी सिमराहा थानाध्यक्ष से बार-बार इंसाफ की गुहार लगा रही थी. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया है.
BREAKING NEWS
भू-विवाद में अधेड़ को जिंदा जलाया
भू-विवाद में अधेड़ को जिंदा जलाया सिमराहा के बलुआ टोला की घटनाबेटी के घर जमीन के कागजात लेने गये थेफोटो:5-घर में रोते विलखते परिजनप्रतिनिधि, फारबिसगंजसिमराहा थाना क्षेत्र के रमई पंचायत स्थित बलुआ टोला वार्ड संख्या नौ में भूमि विवाद में 45 वर्षीय एक व्यक्ति के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement