बे रोक टोक चल रहा लॉटरी का कारोबार प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंड क्षेत्र के तैयबपुर बाजार व चिचुआबाड़ी चौक में लॉटरी का अवैध धंधा खुलेआम चल रहा है. प्रत्येक दिन हजारों रुपये की लॉॅटरी की टिकटी की बिक्री की जाती है. जिसका शिकार क्षेत्र के गरीब व मजदूर तबके के लोगों को होना पड़ रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इससे बेखबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के तैयबपुर बाजार तथा चिचुआबाड़ी तथा देवी चौक में सूरज निकलते ही पश्चिम बंगाल से लॉटरी की टिकट की बिक्री करने हॉकर पहुंच जाते हैं और फटाफट बिक्री कर चले जाते हैं. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के गांव देहात के खास कर गरीब मजदूर तबके के लोग लॉटरी की टिकट खरीद कर बरबादी के कगार पर पहुंच गये है. दिन भर की गाढ़ी कमाई का रुपये से लॉटरी की टिकट खरीदते हैं और शाम को कभी-कभी उनके घरों में चुल्हा नहीं जलता है. यही नहीं लॉटरी की टिकट खरीदने के लिए लोग अपने बीबी बच्चों के जेवर को भी गिरवी रख देते हैं. यदि जल्द पुलिस प्रशासन लॉटरी की इस अवैध धंधे पर अंकुश नहीं लगाती है तो न जाने और भी कितने परिवार इस अवैध धंधे का शिकार होकर बरबाद हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
बे रोक टोक चल रहा लॉटरी का कारोबार
बे रोक टोक चल रहा लॉटरी का कारोबार प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंड क्षेत्र के तैयबपुर बाजार व चिचुआबाड़ी चौक में लॉटरी का अवैध धंधा खुलेआम चल रहा है. प्रत्येक दिन हजारों रुपये की लॉॅटरी की टिकटी की बिक्री की जाती है. जिसका शिकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement