19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल-8,अररिया की खबरें. फारबिसगंज में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया मोहर्रम के नवमी का जुलूस – जुलूस के दौरान चाक-चौबंद थी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था – जुलूस में शामिल लोगों ने पारंपरिक हथियार से दिखाये करतब

फाईल-8,अररिया की खबरें. फारबिसगंज में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया मोहर्रम के नवमी का जुलूस – जुलूस के दौरान चाक-चौबंद थी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था – जुलूस में शामिल लोगों ने पारंपरिक हथियार से दिखाये करतब फोटो:7-जुलूस के आगे-आगे जाते उप मुख्य पार्षद व अन्य फोटो:8-मोहर्रम जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंज हजरत इमाम […]

फाईल-8,अररिया की खबरें. फारबिसगंज में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया मोहर्रम के नवमी का जुलूस – जुलूस के दौरान चाक-चौबंद थी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था – जुलूस में शामिल लोगों ने पारंपरिक हथियार से दिखाये करतब फोटो:7-जुलूस के आगे-आगे जाते उप मुख्य पार्षद व अन्य फोटो:8-मोहर्रम जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंज हजरत इमाम हसन हुसैन व शहीदाने कर बला की याद में शुक्रवार को फारबिसगंज में मुसलिम समुदाय के द्वारा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम के नवमी का जुलूस निकाला गया. शहर के दल्लु टोला, बिखान टोल, अलि टोला, पोखरबस्ती, आलम टोला, गुदरी मुहल्ला, कादरी टोला, दरभंगिया टोला सहित विभिन्न अखाड़ा जुम्मन चौक पर एकत्रित होकर जुम्मन चौक से निकली. जुलूस जुम्मन चौक, सुभाष चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड, स्टेशन चौक, बड़ा शिवालय रोड, दरभंगिया टोला का भ्रमण करते हुए दस आना कचहरी रन पर पहुंचा. जुलूस में शामिल लोगों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित रन पर अपने परपंरागत हथियार, लाठी से करतब दिखाये व झरनी खेले. जुलूस को देखने के लिए शहर की सड़कों व छतों पर लोगों की भीड़ लगी रही. जुलूस को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शहर भ्रमण करा कर रन दस आना कचहरी तक ले जाने में मोहर्रम कमेटी व निगरानी कमेटी के लोगों ने भरपूर सहयोग किया. जिसमें मोहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, गालिब आजाद, शमीम अहमद, नप के उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, कमरूद्दीन, बेलाल अलि, पूनम पांडिया, मोजाहिद अंसारी, नासिर अंसारी सहित अन्य सराहनीय भूमिका निभाया. जुलूस को लेकर शहर में चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा का कमान स्वयं एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह संभाल रहे थे. जबकि थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित पुलिस बल व बीएसएफ व सीआइएसएफ जवान सुरक्षा व्यवस्था विधि व्यवस्था देख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें