24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के दरबार में उमड़ी भीड़

मां के दरबार में उमड़ी भीड़ फोटो 20 केएसएन 4,5,8प्रतिनिधि, किशनगंजमां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए बुधवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में प्रात: काल से ही भक्तों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गयी थी. ”करालरूपा कालाब्जसमाना कृति विकहा, कालरात्रि […]

मां के दरबार में उमड़ी भीड़ फोटो 20 केएसएन 4,5,8प्रतिनिधि, किशनगंजमां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए बुधवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में प्रात: काल से ही भक्तों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गयी थी. ”करालरूपा कालाब्जसमाना कृति विकहा, कालरात्रि शुभ दधात देवी चण्डाहहासिनी” के मंत्रोच्चारण के साथ भक्त मां कालरात्रि की आराधना में लीन हो गये. इससे पूर्व विभिन्न मंदिरों में मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने मां की पूजा की. इस मौके पर भक्तों ने मां को पुष्पांजलि भी अर्पित की. वहीं मां को नेत्रदान भी किया गया. नेत्रदान के साथ ही मां का अलौकिक रूप और अधिक मुखर हो उठा. इस मौके पर मंदिरों व पूजा पंडालों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के घरों से निकलने वाली घंटा व शंखनाद की आवाज से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा. शाम घिरते ही शहर के सभी पूजा पंडाल रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठे. एक-दूसरे से आगे बहने की होड़ में शहर के सभी पूजा पंडालों ने इस वर्ष आकर्षक विद्युत व्यवस्था कर रखी है, जिसे देखने इलाके के दूर दराज के लोगों ने शहर में डेरा डाल रखा है. शहर की सड़कों पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ पूजा पंडालों में भी व्यापक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी है. दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, नवरात्र को लेकर अब तक आस्था का जो जन सैलाब मंदिर व पूजा पंडालों तक सीमित था वह बुधवार को आस्था का प्रवाह बन कर सड़कों पर निकल आया. जय माता दी के जय घोष, ढोल बाजे की धुन से दिघलबैंक नया बाजार, धनतोला, हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया, दोगिरजा, गंधर्वडांगा, पद्मपुर, सिंघिमारी सहित प्रखंड का कोना-कोना भक्ति रस में सराबोर हो गया है. नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों के द्वार पर भक्तों के लिए खोल दिये गये तथा माता के कालरात्रि रूप की पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें