ताराबाड़ी : सच्ची श्रद्धा व आस्था से किसी कठिन से कठिन धार्मिक अनुष्ठान से संकल्प को पूरा किया जा सकता है. अररिया प्रखंड के सहासमल पंचायत के मुसहरी टोला वार्ड संख्या 18 निवासी सैनी ऋषिदेव का 21 वर्षीय पुत्र प्रवेश ऋषिदेव ने इसे सच कर दिखाया है. प्रवेश दीना भद्री मंदिर में अपने सीने पर […]
ताराबाड़ी : सच्ची श्रद्धा व आस्था से किसी कठिन से कठिन धार्मिक अनुष्ठान से संकल्प को पूरा किया जा सकता है. अररिया प्रखंड के सहासमल पंचायत के मुसहरी टोला वार्ड संख्या 18 निवासी सैनी ऋषिदेव का 21 वर्षीय पुत्र प्रवेश ऋषिदेव ने इसे सच कर दिखाया है. प्रवेश दीना भद्री मंदिर में अपने सीने पर कलश स्थापित कर शक्ति कि देवी मां दुर्गा की आराधना में लीन है.
प्रवेश के इस साहस व मां दुर्गा की प्रति भक्ति भावना के लोग कायल है. उन्हें देखने के लिए आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ लगी रहती है. मां दुर्गा कि आराधना में लीन प्रवेश ने बताया कि उन्हें सपने में मां दुर्गा का स्वरूप दिखायी दी और वे ऐसा करने की ठान ली.
प्रवेश ऋषिदेव की मां तारा देवी ने बताया कि प्रवेश को दिन-रात में दो बार, दो चम्मच नारियल का पानी दिया जाता है. उनकी भक्ति भावना से साहसमल व मुसहरी टोला में एक अलग धार्मिक माहौल बन गया है. इसको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.