21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पति पर प्राथमिकी दर्ज

भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पति पर प्राथमिकी दर्ज -किशनगंज विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह पोठिया बीडीओ समीर कुमार ने दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, किशनगंजकिशनगंज विधान सभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पति सिकंदर सिंह द्वारा ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मी के दायित्व निर्वाहन में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में किशनगंज विधानसभा […]

भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पति पर प्राथमिकी दर्ज -किशनगंज विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह पोठिया बीडीओ समीर कुमार ने दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, किशनगंजकिशनगंज विधान सभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पति सिकंदर सिंह द्वारा ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मी के दायित्व निर्वाहन में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में किशनगंज विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह पोठिया बीडीओ समीर कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. इसके बाद स्थानीय टाउन थाना में सिकंदर सिंह के खिलाफ कांड संख्या 426/15 दर्ज कर ली गयी है. टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि अपने आवेदन में समीर कुमार ने बताया है कि 15 अक्तूबर को स्वीटी सिंह के नाम निर्देशन के दौरान एसडीओ कक्ष के द्वार पर तैनात सरकारी कर्मियों के साथ न केवल बदसलूकी से पेश आये थे बल्कि उनके दायित्व निर्वहन में भी बाधा उत्पन्न की थी. यह पूरा घटनाक्रम चुनावी ड्यूटी में लगाये गये कैमरा मैन के वीडियो में कैद हो चुका है. घटना के वक्त सिकंदर सिंह जबरन एसडीओ कक्ष में प्रवेश करना चाहते थे. जबकि कार्यालय कक्ष के बाहर द्वार पर तैनात कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था. क्योंकि उस वक्त एक अन्य प्रत्याशी अपने नामांकन के लिए कार्यालय कक्ष में मौजूद था. इससे नाराज होकर सिकंदर सिंह एसडीओ के अंगरक्षक व अन्य कर्मी से उलझ गये थे. बहरहाल समीर कुमार के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय टाउन थाना में कांड संख्या 426/15 दर्ज कर ली गयी है तथा स्थानीय पुलिस भादवि की धारा 353 व 136 आरपी एक्ट के तहत अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें