वाहन जांच के क्रम में बाइक की डिक्की से मिले तीन लाख रुपयेराशि ले जा रहे युवक ने बताया कि राशि हैं पंप की, जमा करने जा रहा था बैंक फोटो:7-जब्त रुपयों के साथ सीओ व पुलिस पदाधिकारी.प्रतिनिधि, कुर्साकांटाहत्ता चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक के डिक्की से तीन लाख आठ हजार रुपये शनिवार की देर संध्या बरामद किया गया. जानकारी अनुसार शनिवार को अचार संहिता प्रभारी वीरेंद्र सिंह, पुअनि परम हंस राय, राजस्व कर्मचारी असरारूल होदा हत्ता चौक पर बैरियर लगा कर वाहन जांच कर रहे थे. इसी क्रम में रितेश वर्मा की बाइक के डिक्की की जांच के क्रम में थैला पाया गया, जिसमें तीन लाख आठ हजार रुपये पाया गया. बरामद रुपये में 500 रुपये का 402 नोट, एक हजार रुपये का 103 नोट व एक सौ रुपये के 40 नोट हैं. रुपये के साथ में पुलिस हिरासत में लिये गये रितेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अजीज पेट्रोल पंप का कर्मचारी है यह राशि पंप की है, जिसे जमा करने के लिये वह एसबीआइ की कुर्साकांटा शाखा जा रहा था. नोट को जब्त कर लिया गया है. इधर, पंप कर्मी को नोट से संबंधित कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में सीओ श्री सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पचास हजार रुपये से अधिक की राशि को लेकर साथ में चलना अचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. लेकिन उक्त व्यक्ति के पास से तीन लाख आठ हजार रुपये जब्त किया गया है. राशि को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट किया जायेगा.
वाहन जांच के क्रम में बाइक की डक्किी से मिले तीन लाख रुपये
वाहन जांच के क्रम में बाइक की डिक्की से मिले तीन लाख रुपयेराशि ले जा रहे युवक ने बताया कि राशि हैं पंप की, जमा करने जा रहा था बैंक फोटो:7-जब्त रुपयों के साथ सीओ व पुलिस पदाधिकारी.प्रतिनिधि, कुर्साकांटाहत्ता चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक के डिक्की से तीन लाख आठ हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement