बंधन बैंंककर्मी से 35 हजार रुपये की लूट
फारबिसगंज : सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से बंधन बैंक की राशि वसूल कर रानीगंज जा रहे बैंक के तीन कर्मियों के साथ मारपीट कर बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने कुल 35 हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल लूट लिया.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बंधन बैंक के कर्मी पलासी नरपतगंज निवासी मिथिलेश कुमार पिता महेश्वरी यादव मिर्जापुर गांव से वसूली कर अपने दो साथियों के साथ साइकिल से रानीगंज स्थित शाखा में राशि जमा करने जा रहे थे.
दोपहर लगभग डेढ़ बजे फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य माग के डुमरिया पेट्रोल पंप के समीप पूर्व से घात लगाये एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने तीनों कर्मियों को रोक कर मारपीट करते हुए हथियार के बल पर 35 हजार रुपये नकद सहित तीन मोबाइल लूट लिया.
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गये. पीडि़त तीनों कर्मियों ने सिमराहा थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. हालांकि पुलिस अब तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.